झारखंड पहुंचे रक्षा मंत्री के हेलीकॉप्टर का ईंधन हुआ खत्म, सड़क मार्ग से यूपी के लिए होना पड़ा रवाना

देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह एवं क़ृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान परिवर्तन यात्रा मे शामिल होने गढ़वा आये थे. परिवर्तन यात्रा समाप्त कर जैसे ही वे हेलीपैड पहुंचे उनके हेलीकाप्टर का तेल खत्म हो गया. जिस कारण उन्हें लगभग एक घंटा रुकना पड़ा,

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गढ़वा:

झारखंड के गढ़वा में कृषिमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राजनाथ सिंह परिवर्तन यात्रा में शामिल होने आए थे. वापसी के समय हेलिकॉप्टर में ईंधन खत्म होने के कारण दोनों को सड़क मार्ग के जरिए वापस वाराणसी जाना पड़ा. झारखंड के पुलिस महानिदेशक ने बताया कि राजनाथ सिंह झारखंड के गढ़वा के बंशीधर नगर से सड़क मार्ग से उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुए, क्योंकि उनके हेलीकॉप्टर में ईंधन नहीं भरा जा सका.

देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह एवं क़ृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान परिवर्तन यात्रा मे शामिल होने गढ़वा आये थे. परिवर्तन यात्रा समाप्त कर जैसे ही वे हेलीपैड पहुंचे उनके हेलीकाप्टर का तेल खत्म हो गया. जिस कारण उन्हें लगभग एक घंटा रुकना पड़ा, इसके बावजूद तेल उपलब्ध नही हो सका. इसके बाद दोनों को सड़क मार्ग से बनारस भेजा गया.

इस दौरान कैमरे के सामने उन्होंने कहा की कुछ खराबी होने के कारण हम सड़क मार्गदर्शन से बनारस जा रहे है. जैसे ही हेलीकाप्टर मे तेल कम होने की बात सामने आई जिला प्रशासन की नींद उड़ गई.

बनारस के लिए निकले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व क़ृषि मंत्री शिव राज सिंह चौहान,कैमरे मे बोले कुछ प्रोब्लम आ गई थी हेलीकाप्टर मे,12 गाड़ियों के काफिले के साथ निकले बनारस। पूरा यूपी बॉर्डर पुलिस छावाणी मे हुई तब्दील,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद कर रहे है मॉनेटरिंग
 

Featured Video Of The Day
North East Bankers Conclave में Amit Shah ने कहा - 10 साल में नॉर्थ ईस्ट में 71% अपराध कम हुआ है
Topics mentioned in this article