राजस्थान से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. सूरतगढ़ सुपर थर्मल पावर प्लांट के पास एक लेवल क्रॉसिंग पर केंद्रीय पुलिस बल की एक एसयूवी को ट्रेन ने जोरदार टक्कर मार (Rajasthan Hits SUV) दी. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ये वीडियो डरा देने वाला है.
ट्रेन ने SUV को मारी जोरदार टक्कर
स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसयूवी कार में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के तीन जवान सवार थे. तभी ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी. गनीमत ये रही कि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ. CCTV फुटेज में देखा गया कि लेवल क्रॉसिंग पर गाड़ियों को रोकने के लिए बूम बैरियर नहीं थे.
ट्रेन आ रही है, ड्राइवर को नहीं पता था
हादसे से कुछ सेकंड पहले, एसयूवी को क्रॉसिंग की ओर मुड़ते हुए देखा गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ड्राइवर को ट्रेन के आने के बारे में नहीं पता था. गाड़ी जैसे ही पटरी पर पहुंची, तो CISF का एक जवान कार से स्पीड में बाहर उतरा और भागने लगा. इतने में ट्रेन ने एसयूवी को टक्कर मार दी. इससे पहले कि अन्य दो जवान कार से बाहर निकल पाते, ट्रेन उसे कई मीटर तक घसीटती चली गई. ये हादसा शुक्रवार को नियमित गश्त के दौरान हुआ.