वल्लभनगर (Vallabhnagar ) से कांग्रेस विधायक गजेंद्र शक्तावत (Gajendra Singh Shaktawat) का बुधवार सुबह नयी दिल्ली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार शेखावत (Gajendra Singh Shaktawat) 48 लीवर इंफेक्शन से पीड़ित थे और वह Covid-19 से भी संक्रमित पाए गये थे. उनके परिवार में पत्नी, बेटा व दो बेटियां हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot), पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot), कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व अन्य नेताओं ने विधायक शक्तावत (Gajendra Singh Shaktawat) के निधन पर शोक जताया है.
Read Also: कोरोना 'नेगेटिव' होना ठीक होने की गारंटी नहीं, मरीजों को ठीक होने में लग रहा वक़्त
मुख्यमंत्री गहलोत ने शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया,'' कांग्रेस विधायक गजेंद्र शक्तावत के असामयिक निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं. काफी समय से वे बीमार थे, उनके स्वास्थ्य को लेकर पिछले 15 दिन से मैं परिवारजन और डॉक्टरों के संपर्क में था.'' गहलोत ने शोक संतप्त परिजनों को संबल देने की प्रार्थना की है.
पूर्व उपमुख्यमंत्री पायलट ने शक्तावत को हमेशा अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहने वाले विनम्र प्रतिनिधि के रूप में याद करते हुए शोक जताया. पार्टी प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित अनेक नेताओं ने विधायक शक्तावत के निधन पर शोक जताया है. शक्तावत दूसरी बार विधायक चुने गए थे. वे पिछले साल जुलाई में मुख्यमंत्री गहलोत के नेतृत्व के खिलाफ बगावत करने वाले पायलट खेमे में थे.
Read Also: राजस्थान के अलवर से बीजेपी सांसद महंत चांद नाथ का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक
उल्लेखनीय है कि राज्य में अब तक चार विधायकों का असामयिक निधन हो चुका है जिनमें कांग्रेस के तीन व भाजपा के एक विधायक शामिल हैं. इनमें सत्तारूढ़ कांग्रेस के विधायक मास्टर भंवर लाल मेघवाल (सुजानगढ़) व कैलाश त्रिवेदी (सहाड़ा) और भाजपा की विधायक किरण महेश्वरी (राजसमंद) शामिल हैं.
Video: कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता मोतीलाल वोरा का 93 साल की उम्र में निधन