राजस्थान: युवक को पेड़ से उल्टा लटका कर पीटने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

जांच अधिकारी ने बताया कि शिकायत में आरोप लगाया गया है तीनों आरोपी दुर्गेश का अपहरण कर उसे जंगल में ले गये, जहां उसे एक पेड़ से उल्टा लटका दिया और उसकी पिटाई की.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

राजस्थान में उदयपुर के झाडोल थाना क्षेत्र में एक युवक को पेड़ से उल्टा लटका कर उसकी पिटाई करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. थानाधिकारी श्रवण जोशी ने बताया कि यह घटना मंगलवार को हुई थी.

उन्होंने बताया कि पीड़ित दुर्गेश लाल (25) की ओर से दायर शिकायत के आधार पर आरोपी प्रभुलाल (26), राजू (21) और भेरूलाल (27) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 143, 342,365 के तहत मामला दर्ज किया गया तथा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

श्रवण जोशी ने बताया कि शिकायत में आरोप लगाया गया है तीनों आरोपी दुर्गेश का अपहरण कर उसे जंगल में ले गये, जहां उसे एक पेड़ से उल्टा लटका दिया और उसकी पिटाई की. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि प्रभुलाल को दुर्गेश पर उसकी बहन को भगा ले जाने का शक था, जिस कारण पीड़ित की पिटाई की गई. घटना का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर शनिवार को वायरल हुआ था.

तीनों आरोपियों को दो दिन की पुलिस रिमांड के बाद शनिवार को अदालत में पेश किया गया. अदालत ने तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

उन्होंने बताया कि प्रभुलाल की बहन ने दुर्गेश पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए रविवार को थाने में एक शिकायत दायर की, जिसके बाद पुलिस ने इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत एक मामला दर्ज किया और इसकी जांच की जा रही है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Srinagar: Dal Lake के किनारे Sonu Nigam का Music Concert, NDTV Good Times पर सजेगी सुरों की महफिल
Topics mentioned in this article