राजस्थान के चूरू जिले की सरदारशहर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना के शुरुआती रूझान में सत्तारूढ़ कांग्रेस के प्रत्याशी अनिल कुमार शर्मा आगे चल रहे हैं. मतगणना बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे शुरू हो गई. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार साढ़े नौ बजे तक की गिनती में कांग्रेस के प्रत्याशी अनिल कुमार शर्मा 6,853 मतों के साथ पहले नंबर पर थे जबकि भाजपा के अशोक पींचा 3,862 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर थे. राज्य निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मतगणना सुबह आठ बजे आरंभ हुई. उन्होंने बताया कि वोटों की गिनती चूरू के राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में हो रही है, जहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. मतगणना स्थल के अंदर और बाहर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं.
अधिकारी के मुताबिक, मतगणना स्थल पर दो मतगणना कक्ष बनाए गए हैं. एक कक्ष में रिटर्निंग अधिकारी और दूसरे में सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा वोटों की गिनती करवाई जा रही है. प्रत्येक कक्ष में दस-दस मतगणना टेबल लगाई गई हैं, जिन पर 15 राउंड में गणना पूरी होगी.
सोमवार को इस विधानसभा सीट पर 72.09 मतप्रतिशत रहा था. यह सीट कांग्रेस नेता और विधायक भंवर लाल शर्मा के लंबी बीमारी के चलते 9 अक्टूबर को हुए निधन के बाद खाली हुई थी. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,89,843 मतदाता हैं
यह चुनाव 295 पोलिंग बूथ पर कड़ी सुरक्षा के बीच हुए. इस सीट से कांग्रेस ने भंवर लाल शर्मा के बेटे अनिल कुमार को उतारा जबकि भाजपा ने इस सीट से पूर्व विधायक अशोक को उतारा था.
इस सीट पर आठ अन्य उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आज़माई ये हैं- राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP)के लालचंद , कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ( मार्क्सवादी) के संवरमल मेघवाल, इंडियन पीपल्स ग्रीन पार्टी के परमाना राम और स्वतंत्र उम्मीदवार सुभाष चंद्रा, विजय पाल सिंग शेओरन, उमेश साहू, प्रेम सिंह और सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित.
यह भी देखें :- दिग्गज LIVE Results Himachal Pradesh: कौन आगे, कौन पीछे
राजस्थान की 200 सदस्यीय विधानसभा में, कांग्रेस के फिलहाल 107 विधायक हैं, भाजपा के 71 और आरएलपी के तीन विधायक हैं. सीपीआई (एम) और भारतीय ट्राइबल पार्टी के दो-दो, राष्ट्रीय लोक दल ( आरएलडी) के एक. इसी के साथ ही राजस्था विधानसभा में 13 स्वतंत्र विधायक भी मौजूद हैं.