राजस्थान : पहले की पत्नी की पीट-पीटकर हत्या फिर पूरी रात शव के पास बैठा रहा आरोपी शख्स, गिरफ्तार 

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि बेनिवाल की शादी 15 साल पहले हुई थी. ये दोनों इस घर में एक साल पहले ही शिफ्ट हुए थे. दोनों के बीच काफी समय से कहासुनी और झगड़े होते रहते थे. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पति ने अपनी पत्नी की पहले की हत्या फिर शव के साथ बैठा रहा, गिरफ्तार (प्रतीकात्मक चित्र)
नई दिल्ली:

राजस्थान से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां एक शख्स ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की और बाद में उसके शव के बगल में पूरी रात बैठा रहा. पुलिस के अनुसार मृतक महिला की पहचान सुमन के रूप में हुई है. वो राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की महिला मोर्चा की अध्यक्ष थीं. पुलिस ने आरोपी शख्स की पहचान रमेश बेनिवाल के रूप में की है. घटना माता का थान इलाके की है. पुलिस ने फिलहाल आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही सुमन के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. 

पुलिस के अनुसार उन्हें सूचना मिली की रमेश बेनिवाल शुक्रवार रात से ही अपने कमरे से बाहर नहीं आ रहा है. इसके बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो रमेश के कमरे को खोलकर उसे बाहर निकाला गया. पुलिस जैसे ही कमरे के अंदर पहुंची तो उन्होंने देखा कि रमेश अपनी पत्नी के शव के पास बैठा हुआ है. शुरुआती पूछताछ में उसने बताया कि पत्नी की हत्या करने के बाद से ही उसने खुसदो कमरे में बंद कर लिया था. वो पूरी रात पत्नी के शव के पास में बैठा रहा. 

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि बेनिवाल की शादी 15 साल पहले हुई थी. ये दोनों इस घर में एक साल पहले ही शिफ्ट हुए थे. दोनों के बीच काफी समय से कहासुनी और झगड़े होते रहते थे.

Advertisement

डीसीपी (पूर्व) अमृता दुहान ने बताया कि शुक्रवार की रात भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. इसके बाद रमेश ने गुस्से में आकर अपनी के सिर पर पत्थर से हमला कर दिया. बेनिवाल ने पत्नी की हत्या करने की सूचना अपने साले को दी. इसके बाद उसके साले ने अन्य रिश्तेदारों को इसकी सूचना दी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kunal Kamra Case: Bombay Highcourt ने कामरा को दी राहत, फैसला आने तक गिरफ्तारी पर रोक
Topics mentioned in this article