राजस्‍थान : पिता की कोरोना संक्रमण के कारण हुई मौत से दुखी बेटी जलती चिता में कूदी, हालत गंभीर

पुलिस ने युवती को सरकारी अस्पताल पहुचाया जहां गंभीर हालत के कारण उसे जोधपुर भेज दिया गया. 

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
राजस्‍थान : पिता की कोरोना संक्रमण के कारण हुई मौत से दुखी बेटी जलती चिता में कूदी, हालत गंभीर
प्रतीकात्‍मक फोटो
बाड़मेर:

राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक हृदयविदारक घटना में 34 साल की एक युवती कोरोना वायरस संक्रमण से मृत्यु के शिकार अपने पिता की जलती चिता में कूद गई. पुलिस के अनुसार यह घटना मंगलवार शाम की है. पुलिस ने युवती को सरकारी अस्पताल पहुचाया जहां गंभीर हालत के कारण उसे जोधपुर भेज दिया गया. मिली सूचना के अनुसार कोविड-19 से संक्रमित दामोदरदास (73) की मंगलवार सुबह मौत हो गई. 

बाड़ेमर शहर पुलिस थाने के प्रभारी प्रेम प्रकाश ने बताया कि दामोदरदास के तीन बेटियां हैं, सबसे छोटी बेटी चंद्रकला (34) ने अंत्येष्टि स्थल पर जाने की जिद की क्योंकि परिवार में कोई पुरुष सदस्य नहीं है. अंत्‍येष्टि स्‍थल पर वह अपने पिता की जलती चिता में कूद गई. मौजूद लोगों ने किसी तरह से उसे वहां से निकाला और पुलिस व एंबुलेंस को बुलाया. उसे बाड़मेर के सरकारी अस्पताल में भेजा गया. पुलिस का कहना है कि प्राथमिक उपचार के बाद चंद्रकला को जोधपुर भेज दिया गया.

(आत्‍महत्‍या किसी समस्‍या का समाधान नहीं है. अगर आपको सहायता की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

Advertisement

हेल्‍पलाइन : 1) वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ - 1860-2662-345 अथवा help@vandrevalafoundation.com 2) TISS iCall - 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra: क्या महाराष्ट्र में ठाकरे और पवार परिवार में मेल मिलाप हो सकता है? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article