राजस्थान में 90 निकायों के चुनाव परिणाम आए, कांग्रेस को बहुमत मिला

राजस्थान निकाय चुनाव में कुल 3034 वार्डों में से कांग्रेस 1194 में और भाजपा 1146 में विजयी हुई, भाजपा के समर्थन के बिना निकायों में कांग्रेस बोर्ड नहीं बना पाएगी

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
जयपुर:

राजस्थान (Rajasthan) में 90 स्थानीय निकायों के चुनाव परिणामों (Local bodies Election results) में कांग्रेस (Congress) को बहुमत मिला है. 3034 वार्डों में से कांग्रेस 1194 में जीती है जबकि भाजपा (BJP) 1146 में विजयी हुई है. निर्दलीय उम्मीदवार 631 वार्डों में जीते हैं, यानी कि उनके समर्थन के बिना निकायों में कांग्रेस बोर्ड नहीं बना पाएगी. बोर्ड के चेयरमैन के लिए वोटिंग 7 फरवरी को होगी. इसके बाद ही अंदाज़ा लग पाएगा की निर्दलियों का रुझान किस पार्टी की तरफ है.

हालांकि कांग्रेस ने दावा किया है कि वह 90 में से 50 बोर्ड निर्दलियों का समर्थन लेकर बना पाएगी.  अब तक जो परिणाम घोषित हुई है उसमें कांग्रेस को 19 और भाजपा को 24 में स्पष्ट बहुमत है.

अजमेर म्युनिसिपल कार्पोरेशन में भाजपा ने जीत हासिल की है और राजसमंद, जहां हाल ही में विधायक किरण माहेश्वरी की मृत्यु कोविड के कारण हुई थी, में कांग्रेस पहली बार जीती है.

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack: Police ने खोज निकाला सैफ पर हमले में इस्‍तेमाल चाकू का तीसरा टुकड़ा | Mumbai
Topics mentioned in this article