राजस्थान भाजपा को मिला नया प्रदेश अध्यक्ष मिल गया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा ने OBC वर्ग से आने वाले राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ को प्रदेशाध्यक्ष पद की ज़िम्मेदारी दी है. देर रात जारी हुए नियुक्ति आदेश में मदन राठौड़ के अलावा राजस्थान में भाजपा प्रभारी और सह प्रभारी की भी हुई नियुक्ति हुई है. डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल को राजस्थान भाजपा का प्रभारी और विजया राहटकर को सहप्रभारी बनाया गया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तीनों नेताओं को बधाई दी है.
कौन हैं मदन राठौड़?
मूल रूप से पाली के रहने वाले मदन राठौड़ का जन्म 2 जुलाई 1954 को पाली के रायपुर में हुआ था. 2003 से 2008 और 2013 से 2018 तक सुमेरपुर से पाली जिले के दो बार विधायक रह चुके मदन राठौड़ पिछली बीजेपी सरकार में सरकारी उप मुख्य भी सचेतक बनाए गए थे. 4 बार भाजपा के पाली जिलाध्यक्ष पद पर रह चुके मदन राठौड़ का टिकट इस बार राजस्थान विधानसभा चुनाव में कट गया था. फिर बाद में पार्टी ने राज्यसभा सांसद बना दिया. अब प्रदेश अध्यक्ष बनाकर दोहरी जिम्मेदारी दी है .
पीएम मोदी से पुराना नाता
मदन राठौड़ शुरू से RSS से जुड़े हुए हैं. मदन राठौड़ राम जन्मभूमि आंदोलन में मथुरा के नरहौली थाने में गिरफ्तार हो चुके हैं और मुरली मनोहर जोशी और नरेंद्र मोदी के साथ लाल चौक पर तिरंगा भी फहरा चुके हैं. इसके अलावा भाजपा ने काफ़ी समय से ख़ाली चल रहे प्रभारी पद पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ राधा मोहन अग्रवाल को ज़िम्मेदारी दी है, जबकि विजया राहटकर के पास सह प्रभारी की ज़िम्मेदारी बनी रहेगी.