राजस्‍थान : अपने ही मंत्री को बर्खास्‍त करने पर घिरे CM गहलोत, जानें 

राजेंद्र गुढ़ा के सदन में दिए बयान के बाद घमासान मचा है. चुनावी साल में लोकलुभावन घोषणाएं करने में जुटे CM गहलोत पर भाजपा महिला सुरक्षा सहित अन्‍य मुद्दों को लेकर हमलावर है. गुढ़ा के बयान के बाद भाजपा नेता और भी मुखर हो गए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत को बीजेपी के साथ ही राजेंद्र गुढ़ा भी घेर रहे हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली:

राजस्थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी की सरकार में राज्‍य मंत्री रहे राजेंद्र गुढ़ा को पद से बर्खास्‍त कर दिया है. राजेंद्र गुढ़ा हमेशा से अपने बयानों के लिए चर्चित रहते हैं. शुक्रवार को राजस्‍थान विधानसभा में राजेंद्र गुढ़ा ने अपनी ही सरकार के खिलाफ बयान दिया था, जिसके कुछ ही घंटों बाद गहलोत सरकार से उनकी विदाई हो गई. दरअसल, गुढ़ा ने गहलोत सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए सदन में कहा कि हमें मणिपुर की बजाय अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. गुढ़ा की बर्खास्‍तगी के बाद गहलोत भाजपा के निशाने पर हैं तो बर्खास्‍त राजेंद्र गुढ़ा भी उन पर हमलावर हैं. 

राजेंद्र गुढ़ा ने बर्खास्‍तगी के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे सच बोलने की सजा मिली है. हमने गहलोत सरकार को बचाने में मदद की. उन्‍होंने कहा कि मैंने बसपा की टिकट पर चुनाव लड़ा और फिर कांग्रेस में विलय कर लिया. मैंने केवल अन्याय के खिलाफ बात की थी, ये सचिन पायलट के समर्थक होने के बारे में नहीं है. उन्होंने कहा कि हम परीक्षा और पेपर लीक के बारे में कुछ नहीं कर पाए हैं. इस राज्य के युवा निराश हैं.

उन्होंने कहा ‘‘महिलाओं के खिलाफ अपराध में राजस्थान नंबर एक स्थान पर है. मैंने क्या गलत कहा? मुझे सच बोलने की सज़ा मिली.''

Advertisement

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर आज एक बार फिर निशाना साधते हुए उन्‍होंने कहा, “वह विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से वन टू वन जवाब मांगेंगे, अगर वह सदन में आएंगे तो, लेकिन मुख्यमंत्री पैरों में पट्टी बांधकर बैठे हैं. हाउस में आते नहीं हैं. जवाब देते नहीं है. गृह विभाग उनके पास है, अगर गृह विभाग किसी काबिल व्यक्ति के पास होता तो वर्तमान में प्रदेश के जो हालात हैं वह पैदा नहीं होते.”

Advertisement

राजेंद्र गुढ़ा के सदन में दिए बयान के बाद राजनीतिक हलकों में घमासान मच गया है. चुनावी साल में लोकलुभावन घोषणाएं करने में जुटे गहलोत पर भाजपा महिला सुरक्षा सहित अन्‍य मुद्दों को लेकर  हमलावर है. गुढ़ा के बयान के बाद भाजपा नेता और भी मुखर हो गए हैं. 

Advertisement

नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में राजस्थान पहले नंबर पर है. राठौड़ ने बाद में ट्वीट में कहा, ‘‘राजस्थान में बहन-बेटियों के ऊपर हो रहे अत्याचारों व दुष्कर्म की असलियत स्वयं सरकार के मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा बता रहे हैं. संविधान के अनुच्छेद 164(2) के अनुसार मंत्रिमंडल सामूहिक उत्तरदायित्व के आधार पर काम करता है और मंत्री का बयान पूरे मंत्रिमंडल यानी सरकार का माना जाता है.''

Advertisement

भाजपा के राज्यसभा सदस्य किरोड़ी मीणा ने कहा कि गुढ़ा ने विधानसभा में सच बोला है.

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया, ''राजस्थान में पिछले चार वर्षों में महिलाओं के खिलाफ अपराध के एक लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. राजस्थान में कुल 33 हजार मामले महिलाओं के यौन उत्पीड़न से संबंधित हैं.''

राजस्थान सरकार में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को हटाए जाने पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी के निर्देशों पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्री को हटाया क्योंकि उन्होंने (गुढ़ा) राज्य में महिलाओं के साथ बढ़ते अपराधों पर चिंता व्यक्त की थी. 

भाजपा के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्विटर पर कहा, ‘‘सच बोलने पर अशोक गहलोत ने मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया! इससे ही पता चलता है कि कांग्रेस महिला उत्पीड़न को लेकर कितनी गंभीर है.''

ये भी पढ़ें :

* "मुझे सच बोलने की सज़ा...", महिलाओं के मुद्दे पर अपनी ही गहलोत सरकार को घेरने वाले राजेंद्र गुढ़ा
* विधानसभा में अपनी ही सरकार को घेरने वाले मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को CM गहलोत ने किया बर्खास्त
* मणिपुर का मामला उठाने के बजाय अपने गिरेबान में झांकें: राजस्थान में अपनी ही सरकार के खिलाफ बोले मंत्री

Featured Video Of The Day
Bihar Accident: नशे में धुत्त पिकअप चालक ने कुचले एक दर्जन से ज्यादा लोग, 5 की मौत |Damdaha
Topics mentioned in this article