Rajasthan Election Live Updates: Rajasthan Election Live Updates: राजस्थान की 200 में से 199 सीटों के लिए शनिवार को मतदान हुआ. शाम छह बजे के बाद भी जिन मतदान केंद्रों पर मतदाता पहुंच चुके हैं, वहां पर मतदान जारी है. शाम 5 बजे तक प्रदेश में करीब 68.2 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. प्रदेश में सर्वाधिक करीब 76.6 फीसदी मतदान जैसलमेर जिले और सबसे कम करीब 60.7 फीसदी मतदान पाली जिले में दर्ज किया गया. मतदान के लिए प्रदेश में कुल 51,890 मतदान केंद्र बनाए गए थे. जानकारी के मुताबिक, चुनाव में 5 करोड़ 26 लाख 90 हजार 146 मतदाताओं ने 1862 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर दिया है. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एनडीटीवी के साथ बातचीत में कहा कि राजस्थान में इस बार रिवाज बदलेगा और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी. बता दें कि मतदान के दौरान कुल 26,393 मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई थी. साथ ही इन मतदान केंद्रों की निगरानी जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष से की गई. वोटिंग के लिए 65,277 बैलेट यूनिट, 62,372 कंट्रोल यूनिट और 67,580 वीवीपैट मशीनों (रिजर्व सहित) का इस्तेमाल किया गया. वहीं, विधानसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए 6,287 ‘माइक्रो आब्जर्वर' और 6247 सेक्टर अधिकारी भी नियुक्त किए गए थे.
Rajasthan Assembly Election 2023 Live Updates:
राजस्थान में मतदान के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एनडीटीवी से बात की. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर सरकार बनने की उम्मीद जताई. साथ ही कांग्रेस में सभी के एकजुट होने का दावा भी किया.
राजस्थान चुनाव में मतदान के दौरान वसुंधरा राजे ने एनडीटीवी से बात की. इस दौरान उन्होंने महिला वोटरों की शिक्षा से लेकर गहलोत और राहुल गांधी के पीएम मोदी पर हमलों का जवाब दिया.
राजस्थान में आज सुबह से मतदान जारी है, जो कि शाम तक चलेगा. मतदान केंद्रों पर वोटर्स वोट डालने के लिए पहुंच रहे हैं. राजस्थान चुनाव में भी तमाम पार्टियों की तरफ से जातीय समीकरण को विशेष तवज्जों दी गई है.
भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, दोपहर 1 बजे तक राजस्थान विधानसभा चुनाव में 40.3 % मतदान दर्ज किया गया. धौलपुर जिले में सर्वाधिक 46.3 प्रतिशत मतदान हुआ है. जबकि पाली जिले में सबसे कम 36.8 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं, मतदान के पहले चार घंटे में लगभग 25 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. आज सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हुई और शाम 6 बज तक चलेगी.
भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, सुबह 11 बजे तक राजस्थान में 24.74% मतदान दर्ज किया गया. वहीं, इससे पहले निर्वाचन आयोग ने बताया था कि सुबह 9:00 बजे तक 9.8 प्रतिशत वोटिंग हुई .
राजस्थान में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों में गजब का उत्साह दिख रहा है. पाली संसदीय क्षेत्र के बाली विधानसभा क्षेत्र में बारात निकलने से पहले दुल्हा वोट डालने पहुंचा. दूल्हे ने सज-धजकर पहले वोट किया फिर बारात लेकर शादी के लिए रवाना हुआ.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने और ''विकास की गारंटी'' को चुनने की अपील की.
राजस्थान में विधानसभा की 199 सीट पर चुनाव के लिए मतदान आज सुबह सात बजे शुरू हो गया. इसके साथ ही सत्तारूढ़ कांग्रेस एवं विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने चुनाव में अपनी-अपनी जीत का विश्वास जताया है. बीजेपी नेता सतीश पूनिया ने कहा कि लोग राजस्थान में 'डबल इंजन' सरकार बनाने के लिए वोट करेंगे. उन्होंने कहा कि 2014 में नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से देश में जो बदलाव आना शुरू हुआ, वह जारी है और मोदी सबसे लोकप्रिय नेता हैं. सतीश पूनिया ने जयपुर में कहा, ''मेरा मानना है कि लोग 'डबल इंजन' सरकार के लिए वोट करेंगे जिसकी राजस्थान में जरूरत है.''
Rajasthan Assembly Election 2023 Live: बता दें कि राजस्थान चुनाव में अत्यधिक चर्चा वाली सीटों में टोंक भी शामिल है, जहां कांग्रेस के प्रमुख नेता और राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट बीजेपी के अजित सिंह मेहता के खिलाफ मैदान में हैं. 2018 में, पायलट ने भाजपा के यूनुस खान को 54,179 मतों के अंतर से हराया था.
Rajasthan Election Live Updates: पिछले दो दशकों से राजस्थान में कोई भी पार्टी लगातार दो बार सत्ता हासिल नहीं कर पाई है. राजस्थान में मतदाताओं ने 1993 के बाद से किसी भी सरकार को दूसरा कार्यकाल नहीं दिया है. इस बार भाजपा सत्ता में वापसी के लिए के साथ-साथ पीएम मोदी की लोकप्रियता पर भी भरोसा कर रही है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, जो यकीनन राजस्थान में पार्टी की सबसे लोकप्रिय नेता हैं, को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित नहीं किया गया है.