राजा रघुवंशी हत्याकांड : चारों आरोपियों ने पुलिस के सामने गुनाह कबूला, सोनम को बताया मास्टरमाइंड

राजा रघुवंशी हत्याकांड के आरोपियों ने बताया कि सोनम राजा से शादी नहीं करना चाहती थी. सोनम ने अपनी मां को बताया था कि वलह शादी नहीं करना चाहती. सोनम की मां को उसके अफेयर की भी जानकारी थी, लेकिन उन्हें भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह राजा की हत्या ही करवा देगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. जानकारी मिली है चारों आरोपियों ने अपना जुर्म का कबूल कर लिया है. चारों ने इंदौर और शिलांग पुलिस के अधिकारियों के सामने मर्डर की बात कबूली है. इंदौर में ही शिलांग पुलिस की शुरुआती पूछताछ में उन्होंने ये भी कहा है कि सोनम रघुवंशी ही इस केस की मास्टरमाइंड है. सभी आरोपियों ने कहा कि हत्या की प्लानिंग से लेकर सब कुछ सोनम ने ही किया है. आरोपियों ने बताया कि सोनम राजा से शादी नहीं करना चाहती थी. सोनम ने अपनी मां को बताया था कि वलह शादी नहीं करना चाहती. सोनम की मां को उसके अफेयर की भी जानकारी थी, लेकिन उन्हें भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह राजा की हत्या ही करवा देगी.

राजा रघुवंशी की मौत से शोक में डूबे उनके पिता अशोक रघुवंशी ने आज कहा कि मेरा बेटा तड़प-तड़प कर मरा है. उसकी हत्या के सभी दोषियों को फांसी की सजा मिलनी ही चाहिए ताकि एक नजीर पेश हो और आइंदा किसी माता-पिता को उनका बेटा इस तरह ना खोना पड़े. वह यह कहते हुए भावुक हो जाते हैं कि हनीमून मनाने मेघालय गया उनका बेटा ताबूत में घर लौटा. उन्होंने कहा कि जघन्य तरीके से हत्या के कारण मेरे बेटे का पार्थिव शरीर क्षत-विक्षत था. मैं हृदय का मरीज हूं इसलिए मेरे स्वास्थ्य की चिंता करते हुए मेरे परिवार के लोगों ने ताबूत खोलकर मुझे अपने बेटे के अंतिम दर्शन करने से रोक दिया. रघुवंशी ने यह दावा भी किया कि राजा की पत्नी सोनम ने अपनी कुंडली का 'मंगल दोष' मिटाने के लिए अपने पति की हत्या कराई ताकि बाद में वह अपने कथित प्रेमी राज कुशवाह से दूसरी शादी कर सके.

हालांकि, स्थानीय ज्योतिषी धीरज दीक्षित ने इस बात को मनगढ़ंत बताया और कहा कि किसी व्यक्ति के जीवनसाथी के मरने से उसका 'मंगल दोष' नहीं मिटता. शुरुआत में राजा रघुवंशी के परिवार ने उनकी हत्या के मामले की जांच में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मेघालय सरकार पर सवाल उठाए थे। हालांकि, हत्याकांड के खुलासे के बाद इस परिवार के सुर बदल गए हैं. राजा रघुवंशी के बड़े भाई विपिन रघुवंशी ने कहा कि वह मेघालय सरकार के खिलाफ बयानबाजी के लिए माफी चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हमें पता नहीं था कि मेघालय पुलिस राजा के हत्यारों को पकड़ने के लिए गुप्त अभियान चला रही है. हमारी मेघालय सरकार को बदनाम करने की कोई नीयत नहीं थी. मुश्किल वक्त में साथ देने के लिए हम मध्यप्रदेश सरकार के भी आभारी हैं. (इनपुट भाषा से भी)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Politics: BJP की 'B टीम' होने के आरोप से बरी हो पाएगी AIMIM? NDTV | Election Cafe | Owaisi
Topics mentioned in this article