Exclusive: ढका हुआ चेहरा, कड़ी सुरक्षा... देखिए कैसे सोनम को कोर्ट में लेकर पहुंची शिलॉन्ग पुलिस

विजुअल्स में देखा गया जा सकता है कि पुलिस ने आरोपियों को शिलॉंग के सदर थाने से कोर्ट तक भारी सुरक्षा में पहुंचाया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

मेघालय के शिलॉंग में राजा रघुवंशी हत्याकांड के पांचों आरोपियों को बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया गया. इस सनसनीखेज मामले में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी और उनके कथित प्रेमी राज कुशवाहा सहित अन्य तीन सुपारी किलर विशाल ठाकुर, आकाश राजपूत, और आनंद कुर्मी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने सभी आरोपियों को 8 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. मेघालय पुलिस ने 10 दिन की रिमांड की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने 8 दिन की मंजूरी दी.

विजुअल्स में देखा जा सकता है कि पुलिस ने आरोपियों को शिलॉंग के सदर थाने से कोर्ट तक भारी सुरक्षा में पहुंचाया. टॉप एंगल से ली गई तस्वीरों में हम देख सकते हैं पुलिस पहले सोनम रघुवंशी को गाड़ी से उतारती है, फिर बारी-बारी से राज कुशवाहा, विशाल ठाकुर, आकाश राजपूत, और आनंद कुर्मी को उतारकर दौड़ाते हुए कोर्ट के अंदर ले जाती है. सभी आरोपियों के चेहरे कपड़े से ढके गए थे, ताकि उनकी पहचान छिपाई जा सके. इस दौरान कोर्ट परिसर में भारी भीड़ और मीडिया की गहमागहमी रही. 

जांच में पता चला कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची थी. पुलिस ने 'ऑपरेशन हनीमून' के तहत सुपारी किलरों को इंदौर और ललितपुर से गिरफ्तार किया. विशाल ठाकुर ने राजा पर खुखरी से पहला वार किया था.

मेघालय पुलिस अब क्राइम सीन रीक्रिएट करने और आरोपियों से गहन पूछताछ की तैयारी कर रही है. फॉरेंसिक सबूतों, जैसे खून से सनी शर्ट और हथियार, की जांच से और खुलासे की उम्मीद है.

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Chhattisgarh Flood | Rudraprayag Cloud Burst | Mumbai Rain | Bijapur Naxali Killed