Raj Kundra Pornography Case: पुलिस ने कहा, राज कुंद्रा ने पांच महीने में ‘ऐप’ से कमाए 1.17 करोड़ रुपये

Raj Kundra Pornography Case: पुलिस ने कहा कि यह पैसा ‘एप्पल स्टोर’ पर उपलब्ध ऐप के जरिये कमाया गया और पुलिस ने गूगल से भी जानकारी मांगी है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Raj Kundra Pornography Case: अदालत ने कुंद्रा की पुलिस हिरासत की अवधि बढ़ाने से इनकार कर दिया
मुंबई:

Raj Kundra Pornography Case: मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने मंगलवार को राज कुंद्रा (Raj Kundra) की हिरासत की अवधि बढ़ाने का अनुरोध करते हुए अदालत में कहा कि कुंद्रा ने अश्लील फिल्मों (Pornography Case) के निर्माण और उनके ऑनलाइन वितरण से पिछले साल अगस्त और दिसंबर के बीच कम से कम 1.17 करोड़ रुपये अर्जित किये. मजिस्ट्रेट की अदालत ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति 45 वर्षीय कुंद्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस बीच बंबई उच्च न्यायालय ने उन्हें तत्काल कोई राहत देने से इनकार कर दिया. पुलिस की रिमांड याचिका में कहा गया, “मामले में एक अन्य आरोपी रायन थोर्प ने पूछताछ में खुलासा किया है कि हॉटशॉट्स (ऑनलाइन ऐप जिसके जरिये कथित अश्लील सामग्री उपलब्ध कराई जाती थी) के जरिये अगस्त 2020 और दिसंबर 2020 के बीच 1,17,64,886 रुपये (1,58,057 अमेरिकी डॉलर) अर्जित किये गए.”

"हमारे पास सब कुछ, ये सब करने की क्या जरूरत थी", राज कुंद्रा को देखते ही बिफरीं शिल्पा शेट्टी

पुलिस ने कहा कि यह पैसा ‘एप्पल स्टोर' पर उपलब्ध ऐप के जरिये कमाया गया और पुलिस ने गूगल से भी जानकारी मांगी है. पुलिस का दावा है कि एप्पल स्टोर के मुकाबले गूगल प्ले पर ऐप के ज्यादा उपभोक्ता थे जिसके बाद उसे हटा दिया गया था, इसलिए कुंद्रा ने और अधिक पैसे कमाए होंगे.

Advertisement

Porn Scandal: अधूरा रह गया राज कुंद्रा का 'ख्वाब'...? NDTV को मिले ईमेल से हुआ खुलासा

रिमांड आवेदन में कहा गया कि जांचकर्ता 24 जुलाई को तलाशी के दौरान कुंद्रा के घर से बरामद नौ फाइलों से प्राप्त दस्तावेजों की भी जांच करना चाहते हैं. अदालत ने कुंद्रा की पुलिस हिरासत की अवधि बढ़ाने से इनकार कर दिया और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Advertisement

कुंद्रा के वकील आबाद पोंडा और सुभाष जाधव ने इसके बाद जमानत याचिका दायर की जिसमें कहा गया है कि जांच पूरी हो चुकी है इसलिए उन्हें छोड़ दिया जाए. इस याचिका पर बाद में सुनवाई होनी है.

Advertisement

जब हमारे पास सबकुछ है तो ये सब क्यों? पति राज कुंद्रा को देखते ही बिफरीं शिल्पा शेट्टी

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन पर मिसाइल दागकर Vladimir Putin ने मददगारों को धमकाया | NDTV India
Topics mentioned in this article