मुंबई में मॉनसून के दस्तक देने से पहले ही भारी बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. मुंबई में मूसलाधार बारिश के साथ ही शहर में पेड़ गिरने, शॉर्ट सर्किट और घर की दीवार गिरने की कई घटनाएं सामने आई हैं. बीएमसी के मुताबिक मुंबई में बारिश से हुए नुकसान को लेकर 79 मामले दर्ज किए गए हैं. बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कारपोरेशन (बीएमसी) ने एक बयान में बताया कि शहर भर में 79 मामले सामने आए हैं, जिससे यातायात जाम हो गया और दिन भर जलमग्न सड़कों पर चलने वाले यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई. मुंबई में 25 जगह शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने के मामले सामने आए थे. वहीं, मुंबई में 45 अलग-अलग जगह पेड़ गिरने के मामले दर्ज किए गए हैं.
महाराष्ट्र में कई जगहों पर बारिश का कहर
महाराष्ट्र में मानसून की पहली बारिश ने कई जगहों पर आफत बनकर दस्तक दी है. एक तरफ जहां सोलापुर में भारी बारिश के कारण एक बस रेलवे पुल के नीचे पानी में फंस गई, वहीं मुंबई के विक्रोली में पेड़ गिरने से एक युवक की जान चली गई.
सोलापुर में बड़ा हादसा टला: सोमवार रात महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) की एक बस तुलजापुर से बार्शी जा रही थी. बार्शी शहर से महज दो किलोमीटर पहले रेलवे पुल के नीचे भारी जलभराव में बस फंस गई. पानी इतना भर गया कि बस के अंदर घुसने लगा, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया.
स्थिति बिगड़ती देख बस ड्राइवर ने बस को वहीं रोक दिया और मदद के लिए कॉल किया. तत्परता दिखाते हुए बार्शी पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. कुछ ही देर में सभी 27 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. हादसे के कारण तुलजापुर-बार्शी मार्ग पर कुछ देर तक यातायात ठप रहा, लेकिन बाद में रास्ता साफ कर दिया गया.
मुंबई में बारिश रुकी, लेकिन तबाही के निशान
मुंबई में सोमवार रात गोरेगांव, अंधेरी, विले पार्ले और सांताक्रूज़ जैसे इलाकों में तेज बारिश हुई. हालांकि मंगलवार सुबह 3 बजे के बाद से बारिश थमी है. सायन, हिन्दमाता और किंग सर्कल जैसे निचले इलाकों से भी पानी निकल गया है.
मौसम विभाग ने आज मुंबई में येलो अलर्ट जारी किया है, जिसका मतलब है कि कुछ जगहों पर तेज बारिश हो सकती है और नागरिकों को सतर्क रहने की जरूरत है.
विक्रोली में पेड़ गिरा, एक की मौत
विक्रोली के कन्नमवार नगर इलाके में तेज बारिश के दौरान गणेश मैदान पर एक बड़ा पेड़ गिर गया. इस हादसे में तीन युवक इसकी चपेट में आ गए. 22 वर्षीय तेजस नायडू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. पुलिस और दमकल की टीमें मौके पर पहुंचीं और पेड़ को हटाया.