Rain Update: 24 घंटे की बारिश में पानी-पानी हुआ मुंबई, जगह-जगह गिरे पेड़, टूट गया 107 साल का रिकॉर्ड

मुंबई में सोमवार रात गोरेगांव, अंधेरी, विले पार्ले और सांताक्रूज़ जैसे इलाकों में तेज बारिश हुई. हालांकि मंगलवार सुबह 3 बजे के बाद से बारिश थमी है. सायन, हिन्दमाता और किंग सर्कल जैसे निचले इलाकों से भी पानी निकल गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

मुंबई में मॉनसून के दस्तक देने से पहले ही भारी बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. मुंबई में मूसलाधार बारिश के साथ ही शहर में पेड़ गिरने, शॉर्ट सर्किट और घर की दीवार गिरने की कई घटनाएं सामने आई हैं. बीएमसी के मुताबिक मुंबई में बारिश से हुए नुकसान को लेकर 79 मामले दर्ज किए गए हैं.  बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कारपोरेशन (बीएमसी) ने एक बयान में बताया कि शहर भर में 79 मामले सामने आए हैं, जिससे यातायात जाम हो गया और दिन भर जलमग्न सड़कों पर चलने वाले यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई.  मुंबई में 25 जगह शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने के मामले सामने आए थे.  वहीं, मुंबई में 45 अलग-अलग जगह पेड़ गिरने के मामले दर्ज किए गए हैं. 

महाराष्ट्र में कई जगहों पर बारिश का कहर

महाराष्ट्र में मानसून की पहली बारिश ने कई जगहों पर आफत बनकर दस्तक दी है.  एक तरफ जहां सोलापुर में भारी बारिश के कारण एक बस रेलवे पुल के नीचे पानी में फंस गई, वहीं मुंबई के विक्रोली में पेड़ गिरने से एक युवक की जान चली गई. 

सोलापुर में बड़ा हादसा टला: सोमवार रात महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) की एक बस तुलजापुर से बार्शी जा रही थी. बार्शी शहर से महज दो किलोमीटर पहले रेलवे पुल के नीचे भारी जलभराव में बस फंस गई. पानी इतना भर गया कि बस के अंदर घुसने लगा, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया.

Advertisement

स्थिति बिगड़ती देख बस ड्राइवर ने बस को वहीं रोक दिया और मदद के लिए कॉल किया. तत्परता दिखाते हुए बार्शी पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. कुछ ही देर में सभी 27 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. हादसे के कारण तुलजापुर-बार्शी मार्ग पर कुछ देर तक यातायात ठप रहा, लेकिन बाद में रास्ता साफ कर दिया गया. 

Advertisement

मुंबई में बारिश रुकी, लेकिन तबाही के निशान

मुंबई में सोमवार रात गोरेगांव, अंधेरी, विले पार्ले और सांताक्रूज़ जैसे इलाकों में तेज बारिश हुई. हालांकि मंगलवार सुबह 3 बजे के बाद से बारिश थमी है. सायन, हिन्दमाता और किंग सर्कल जैसे निचले इलाकों से भी पानी निकल गया है.

Advertisement

मौसम विभाग ने आज मुंबई में येलो अलर्ट जारी किया है, जिसका मतलब है कि कुछ जगहों पर तेज बारिश हो सकती है और नागरिकों को सतर्क रहने की जरूरत है.

Advertisement

विक्रोली में पेड़ गिरा, एक की मौत

विक्रोली के कन्नमवार नगर इलाके में तेज बारिश के दौरान गणेश मैदान पर एक बड़ा पेड़ गिर गया. इस हादसे में तीन युवक इसकी चपेट में आ गए.  22 वर्षीय तेजस नायडू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. पुलिस और दमकल की टीमें मौके पर पहुंचीं और पेड़ को हटाया. 

Featured Video Of The Day
US Student Visa New Rules: छात्रों को बड़ा झटका! Donald Trump ने निकाला नया फरमान |America| BREAKING
Topics mentioned in this article