दिल्ली के कई हिस्सों में सोमवार सुबह बारिश हुई, जिससे जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. हालांकि, बारिश ने गर्मी और उमस से लोगों को राहत जरूर दिलाई है. दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू से सामने आई तस्वीरों में बूंदाबांदी होते हुए नजर आ रही है. वहीं सिविल लाइन्स में बारिश इतनी अधिक थी कि वहां सड़कों पर पानी भर गया.
राष्ट्रीय राजधानी के जनपथ में भी बारिश हुई है. आईएमडी ने भविष्यवाणी की है कि 17 जुलाई तक दिल्ली और नोएडा में हल्की बारिश होती रहेगी. बारिश के कारण आने वाले दिनों में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने की भी उम्मीद है, जिसके चलते अधिकारियों ने नदी के किनारे बसे नोएडा के गांवों के निवासियों को अलर्ट जारी किया है.
इससे पहले रविवार को दिल्ली एनसीआर में गर्मी और उमस ने लोगों को काफी परेशान कर दिया था. मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान दो डिग्री बढ़ गया था. आंशिक रूप से बादल छाए रहने, दोपहर में धूप खिलने और अधिक उमस होने के कारण निवासियों की परेशानी बढ़ थी.
पिछले साल मानसून के मौसम में इन गांवों में भयंकर बाढ़ आई थी, जिससे दिल्ली और नोएडा दोनों के निवासियों को काफी असुविधा हुई थी.