दिल्‍ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में बारिश के कारण गर्मी से राहत

आईएमडी ने पहले दिन में बहादुरगढ़, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और मानेसर सहित दिल्ली, एनसीआर क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश का अनुमान जताया था. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल्‍ली के कुछ इलाकों में आज हल्‍की बारिश हुई.
नई दिल्ली :

राष्‍ट्रीय राजधानी के कुछ इलाकों में शनिवार दोपहर को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. दिल्‍ली (Delhi) के कुछ इलाकों में बारिश (Rain) हुई और मौसम सुहावना हो गया. इसके कारण लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने इस बारे में पहले ही अनुमान जताया था. दिल्‍ली के आरके पुरम, इंडिया गेट, पंडित पंत मार्ग, मुनिरका और ग्रेटर कैलाश जैसे इलाकों में आज तेज हवाओं के साथ हल्‍की बारिश हुई.  

आईएमडी ने पहले दिन में बहादुरगढ़, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और मानेसर सहित दिल्ली, एनसीआर क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश का अनुमान जताया था. 

आईएमडी ने एक बयान में गुरुवार को कहा था, ‘‘चक्रवाती परिसंचरण के रूप में एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ मध्य और ऊपरी क्षोभमंडलीय पछुआ पवन के रूप में पश्चिम ईरान पर स्थित है और मध्य क्षोभमंडलीय पछुआ पवनों में एक और चक्रवाती परिसंचरण के रूप में 72 अंश पूर्व देशांतर के साथ 32 अंश उत्तरी अक्षांश तक फैला है. 13-15 अप्रैल के दौरान अरब सागर से उत्तर पश्चिम भारत में उच्च नमी आने की संभावना है.''

कई राज्‍यों में बारिश की संभावना 

आईएमडी के अनुसार, 13 से 15 अप्रैल के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली और राजस्थान में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर व्यापक बारिश की संभावना जताई है. 

ये भी पढ़ें :

* बहस के बाद यूट्यूबर लिव-इन जोड़े ने सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर जान दी
* दिल्ली शराब घोटाला: CM अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 15 अप्रैल को करेगा सुनवाई
* भाजपा ने दिल्ली के लिए लॉन्च किया पार्टी का विजय संकल्प गीत

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir के Poonch पहुंचे Rahul Gandhi, पीड़ित परिवारों से की मुलाकात, बच्चों पर लुटाया प्यार
Topics mentioned in this article