Rain Alert: अगले चार दिन बिहार, वेस्टर्न यूपी, ओडिशा समेत इन राज्यों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

जारी अलर्ट के अनुसार अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार, हिमाचल प्रदेश, वेस्टर्न यूपी समेत कई अन्य जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
भारत के विभिन्न राज्यों में मानसून के कारण बारिश हो रही है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

भारत के विभिन्न राज्यों में मानसून के कारण बारिश हो रही है. बारिश की वजह से कई जगह बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. वहीं, कई जगह जानमाल का भी नुकसान हुआ है. हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में बुधवार सुबह अचानक आई बाढ़ से हरोली इलाके के एक गांव के 10 घर क्षतिग्रस्त हो गए. जबकि बिहार के आठ जिलों में वज्रपात की चपेट में आकर पिछले 24 घंटे में 15 लोगों की मौत हो गई है. 

वहीं, दिल्ली के कुछ हिस्सों में बुधवार को हल्की से मध्यम दर्जे बारिश हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले कुछ दिनों में और अधिक बारिश का अनुमान जताया है. आईएमडी के मुताबिक औसत समुद्र तल पर मानसून गर्त अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर चल रहा है. ऐसे में 8 जुलाई की रात से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है. 

आईएमडी के मुताबिक दक्षिण भारत में अगले 24 घंटों के दौरान हल्की/मध्यम व्यापक वर्षा और कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने और उसके बाद कम होने की संभावना है. वहीं, पश्चिम भारत में अगले 5 दिनों के दौरान कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों और गुजरात राज्य में हल्की/मध्यम व्यापक वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. 

Advertisement

06 जुलाई को कोंकण और गोवा तथा मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में भी अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है. 07 को गुजरात क्षेत्र में और 07 और 08 जुलाई को सौराष्ट्र और कच्छ में भारी बारिश होने की संभावना है.

आईएमडी के अनुसार उत्तर पश्चिम भारत में अगले 5 दिनों के दौरान हल्की/मध्यम से व्यापक वर्षा के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके बाद, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव और मानसूनी हवाओं के साथ इसके संपर्क के तहत; 09 जुलाई को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा-चंडीगढ़ में भी भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. वहीं, मध्य भारत में अगले पांच दिनों के दौरान हल्की/मध्यम से व्यापक वर्षा के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. 

Advertisement

जारी अलर्ट के अनुसार अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा , पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, मराठवाड़ा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 10 जुलाई तक जमकर बारिश हुई. 

Advertisement

यह भी पढ़ें -
-- अजित खेमे में सेंध? शपथ ग्रहण में शामिल हुए MP अमोल कोल्हे बोले- मेरी वफादारी शरद पवार के साथ
-- अजित पवार की एंट्री से शिंदे गुट को सता रहा डर? सारे काम छोड़ MP-MLAs के साथ CM ने की बैठक

Advertisement
Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav को एक इंटरव्यू में टोकने से जुड़ा केस, सपा के प्रवक्ता Manoj Yadav समेत कई पर FIR
Topics mentioned in this article