रेलवे ने पिछले 10 साल में 5 लाख कर्मचारियों की भर्ती की : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

सम्मेलन में अश्विनी वैष्णव ने रेलवे कर्मचारी संघ के प्रयासों को रेखांकित करने के लिए एक स्मृति चिह्न का अनावरण किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा कि रेलवे ने पिछले दशक में पांच लाख कर्मचारियों की भर्ती की. ये संख्या पिछले दशक की तुलना में थोड़ी अधिक है. वैष्णव ने ये बयान नागपुर के अजानी रेलवे ग्राउंड में आयोजित अखिल भारतीय अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति रेलवे कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय सम्मेलन में दिया. उन्होंने कहा कि 2004 से 2014 के बीच 4.4 लाख भर्तियां की गई थीं.

वैष्णव ने भारतीय रेलवे के इतिहास में पहली बार वार्षिक भर्ती कैलेंडर शुरू किए जाने का भी जिक्र किया.

एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, सम्मेलन में संघ के अध्यक्ष बीएल भैरव, मध्य रेलवे के महाप्रबंधक धर्मवीर मीना और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक नीनू शामिल हुए.

इसमें कहा गया है कि वैष्णव ने संसद में प्रवेश करने से पहले संविधान को प्रणाम करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कदम की भी सराहना की.

मंगलवार को संविधान दिवस से पहले उन्होंने कहा, “संविधान के प्रति सम्मान प्रतीकवाद से परे है; यह कार्रवाई में प्रतिबिंबित होता है.”

वैष्णव ने कहा कि मौजूदा समय में 12,000 सामान्य कोच उत्पादन के विभिन्न चरण में है.

सम्मेलन में वैष्णव ने संघ के प्रयासों को रेखांकित करने के लिए एक स्मृति चिह्न का अनावरण किया. उन्होंने दीक्षाभूमि में केंद्रीय स्मारक पर डॉ. बीआर आंबेडकर को श्रद्धांजलि भी अर्पित की.

दो दिवसीय सम्मेलन का समापन बुधवार को संविधान दिवस पर होगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Himachal Pradesh Cloudburst: थुनांग का दौरा करने के बाद Anurag Thakur ने राज्य सरकार से की ये मांग