यात्रियों को 55 प्रतिशत की रियायत देती है रेलवे : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने मंगलवार को कहा कि रेलवे अपने यात्रियों को 55 प्रतिशत की रियायत देती है और पिछले वर्ष इस मद में 62 हजार करोड़ रुपये खर्च हुए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
देश के पांच प्रमुख शहरों में अगले 500 दिनों में यह सेवा शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है.
बिजनौर :

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने मंगलवार को कहा कि रेलवे अपने यात्रियों को 55 प्रतिशत की रियायत देती है और पिछले वर्ष इस मद में 62 हजार करोड़ रुपये खर्च हुए. अपने दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को यहां पहुंचे रेल मंत्री ने बिजनौर रेलवे स्‍टेशन (Bijnor Railway Station) के निरीक्षण के दौरान संवाददाताओं से बातचीत में रेलवे की ओर से दी जा रही सब्सिडी पर कहा कि रेलवे अपने यात्रियों को 55 प्रतिशत की रियायत देता है. यानी रेलवे का खर्च अगर 100 रूपए है तो यात्रियों से सिर्फ 45 रूपए ही लिए जाते हैं.

उन्होने बताया कि पिछले वर्ष रेलवे ने विभिन्‍न श्रेणियों के यात्रियों को कुल 62 हजार करोड़ रूपए की सब्सिडी दी है.

नई ट्रेनें चलाने की योजना के बारे में पूछे गये एक सवाल पर वैष्‍णव ने बताया कि मेट्रो की तरह मेन लाइन ईएमयू रेलगाडि़यां बनायी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि ये मेट्रो ट्रेन जैसी होंगी, जिनमें इंजन नहीं होता, बल्कि दूसरे-तीसरे कोच में ऊर्जा आती है और मेन लाइन ईएमयू रेलगाडि़यों में भी यही व्‍यवस्‍था होगी.

संचार मंत्री ने एक अन्‍य सवाल पर कहा कि भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की 5जी सेवा अक्टूबर माह में शुरू हो जाएगी. देश के पांच प्रमुख शहरों में अगले 500 दिनों में यह सेवा शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है.

उन्‍होंने कहा कि सरकार ने बीएसएनएल को मजबूत बनाने के लिए एक लाख 64 हजार करोड़ रूपए दिए हैं. बीएसएनएल को ग्राहको पर पूरी तरह ध्‍यान केन्द्रित करने के निर्देश दिए गये है.



 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Digital Arrest: Bengaluru में इंजीनियर को डिजिटल अरेस्ट किया और 12 करोड़ ठग लिए | Metro Nation @10