तेलंगाना में रेलवे यातायात सेवा के 29 वर्षीय अधिकारी ने अपनी शादी के कार्ड पर फूलों और सब्जियों के बीजों को चिपकाया है, ताकि आमांत्रित इन बीजों का इस्तेमाल कर फूलों औऱ सब्जियों को उगा सकें.
के. शशिकांत ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मैं हरियाली में योगदान देना चाहता हूं. मुझे यह विचार आया. हर कार्ड पर लिली, गेंदा और गुलदाउदी के फूलों के बीज लगे हैं.''
उन्होंने बताया कि कार्ड के लिफाफे पर हरी मिर्च, टमाटर और भिंडी के बीज चिपकाए गए हैं. शशिकांत की शादी 28 नवंबर को होनी है.
वह रिश्तेदारों और दोस्तों को शादी में आमंत्रित करने के साथ ही उनसे आग्रह कर रहे हैं कि वे इन बीजों का इस्तेमाल कर फूल और सब्जियां उगाएं और उसकी तस्वीर उनके साथ साझा करें.
रेलवे अधिकारी की पहल से प्रभावित साइबराबाद के पुलिस आयुक्त वीसी सज्जनार ने कहा कि शशिकांत सभी नौकरशाहों के लिए एक आदर्श और प्रेरणा हैं.