36 घंटे में दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ के आपत्तिजनक वीडियो हटाए जाएं : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से रेल मंत्रालय

सूत्रों के अनुसार, भगदड़ से प्रभावित कुछ परिवारों के सदस्यों ने मंत्रालय से तस्वीरें और वीडियो हटाने का अनुरोध किया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

रेल मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' से 15 फरवरी को नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटनाओं की कुछ तस्वीरें हटाने को कहा है, जिनकी वजह से महिलाओं की गरिमा भंग हुई है. रेलवे सूत्रों ने यह जानकारी दी. नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन के ‘प्लेटफार्म' संख्या 14 के पास सीढ़ियों पर, कथित तौर पर प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनों की घोषणा के कारण मची भगदड़ में 18 यात्रियों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे.

सूत्रों के अनुसार, भगदड़ से प्रभावित कुछ परिवारों के सदस्यों ने मंत्रालय से तस्वीरें और वीडियो हटाने का अनुरोध किया था. रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘एक व्यक्ति ने हमें एक तस्वीर भेजकर उसे हटाने का अनुरोध किया. हमने ऐसे और वीडियो एवं तस्वीरों की पहचान करने के प्रयास शुरू किए और पाया कि कम से कम छह से अधिक ऐसे वीडियो एवं तस्वीरें प्रसारित हुई थीं.

उन्होंने कहा, ‘‘हमने ‘एक्स' को मंच से ऐसी ही तस्वीरें और वीडियो हटाने को कहा. यह निर्देश घटना के एक दिन बाद यानी 16 फरवरी को जारी किया गया.'' उन्होंने कहा कि नोटिस जारी करने के बाद कंपनी को 36 घंटे में कार्रवाई शुरू करने के लिए कहा गया है.

  • रेल मंत्रालय ने आईटी मंत्रालय को एक लेटर लिखा था जिसमें कहा गया था कि रेलवे को बदनाम करने के लिए कई गलत वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रुलेट किया जा रहे हैं 
  • अब आईटी मंत्रालय ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को कहा है कि 36 घंटे के अंदर रेलवे के खिलाफ जितने भी ऑफेंसिव कंटेंट है उनको रिमूव किया जाए 

रेलवे ने खासतौर से महाकुंभ में जाने वाली ट्रेनों को लेकर जो ऑफेंसिव कंटेंट सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है उसको हटाने के लिए कहा है  नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की ऐसी कई गलत वीडियो भी सर्कुलेट किया जा रहा है जो गलत है और तथ्यात्मक नहीं है उसे भी हटाने के लिए कहा गया है

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Law: वक्फ कानून को लेकर Jammu Kashmir विधानसभा में हंगामा | Waqf Bill
Topics mentioned in this article