रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज असम में 3 वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी; इन कार्यक्रमों में भी करेंगे शिरकत

असम में कनेक्टिविटी बढ़ाने और बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई कार्यक्रमों में रेल मंत्री शिरकत कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
गुवाहाटी:

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज असम के दौरे पर पहुंचे हैं. जहां वो कई कार्यक्रम में शामिल होंगे. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से तीन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. जिसके बाद आकाशवाणी कोकराझार में एफएम ट्रांसमीटर का उद्घाटन करेंगे. शुक्रवार को केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव असम के एक दिवसीय दौरे पर गुवाहाटी पहुंचे हैं.

कनेक्टिविटी बढ़ाने और बुनियादी ढांचे पर जोर

असम में कनेक्टिविटी बढ़ाने और बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई कार्यक्रमों में रेल मंत्री शिरकत कर रहे हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव गुवाहाटी-न्यू लखीमपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस, न्यू बोंगाईगांव-गुवाहाटी पैसेंजर ट्रेन और तिनसुकिया-नाहरलागुन एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. रेल मंत्री दिसपुर, गुवाहाटी में तेतेलिया आरओबी (रोड ओवर ब्रिज) भी समर्पित करेंगे.

कोकराझार में 10KW FM ट्रांसमीटर का करेंगे उद्घाटन

आकाशवाणी कोकराझार में 10 किलोवाट एफएम ट्रांसमीटर का उद्घाटन करेंगे. आकाशवाणी कोकराझार, जो 15 अगस्त 1999 को अपनी स्थापना के बाद से 20 किलोवाट मीडियम वेव ट्रांसमीटर के साथ काम कर रहा है. अब अपने एफएम कवरेज का विस्तार करेगा. नया एफएम ट्रांसमीटर कोकराझार और आसपास के जिलों में बेहतर रिसेप्शन गुणवत्ता के साथ 70 किलोमीटर के दायरे को कवर करेगा.

डीम्ड यूनिवर्सिटी का वर्चुअल उद्घाटन

इस ट्रांसमीटर के लॉन्च से, कोकराझार और आसपास के जिलों (धुबरी, बोंगाईगांव और चिरांग) के 30 लाख से अधिक निवासियों को उच्च गुणवत्ता वाले एफएम प्रसारण तक पहुंच प्राप्त होगी. इसके अतिरिक्त रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रेलवे स्टेशन से नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी डीम्ड यूनिवर्सिटी का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. आज इस कार्यक्रम के बाद में दिन में रेल मंत्री असम के जगीरोड स्थित टाटा सेमीकंडक्टर फैक्ट्री का दौरा करेंगे. केंद्रीय मंत्री यात्रा के दौरान पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की चल रही परियोजनाओं की समीक्षा भी करेंगे.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार के 3,66,742 मिसिंग वोट की मिस्ट्री! | Bihar Chunav | Bihar Politics