BJP-कांग्रेस में 'लेटर वॉर': राहुल ने PM का अपमान किया... अब नड्डा ने मल्लिकार्जुन को लिखा खत, जानें क्या-क्या सुनााया

अपने इस पत्र में जेपी नड्डा ने सवाल करते हुए कहा कि सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया था और उस वक्त कांग्रेस राजनीति शुचिता की बात करना भूल गई थी? 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कांग्रेस और बीजेपी के बीच एक-दूसरे के अपमान को लेकर 'लेटर वॉर' चल रहा है. पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राहुल गांधी के लिए अपशब्दों के इस्तेमाल को लेकर पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी थी, तो अब बीजेपी अध्यक्ष  जेपी नड्डा ने 'लेटर बम' वापस राहुल और सोनिया गांधी की ओर उछाला है. बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने खरगे को एक खत लिखा है. इसमें उन्होंने कहा है कि सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया था और उस वक्त कांग्रेस राजनीति शुचिता की बात करना भूल गई थीं. इस चिट्ठी में कांग्रेस को खूब सुनाया गया है. सरकार के तीसरे टर्म के 100 दिन पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अहमदाबाद की सभा में बिना किसी का नाम लिए विपक्ष पर उन्हें लगातार अपमानित करने का आरोप लगाया था. पीएम ने कहा था कि वह इस पर चुप रहे और अपना पूरा ध्यान सरकार के 100 दिन अजेंडे को आकार देने में लगाए रखा. (क्लिक करें और पढ़ें पीएम मोदी ने क्या कहा था)

जेपी नड्डा ने पत्र में खरगे से किए सवाल

अपने खत में जेपी नड्डा ने लिखा, 'आदरणीय खरगे जी, आपने राजनीतिक मजबूरीवश जनता द्वारा बार-बार नकारे गए अपने फेल प्रॉडक्ट को एक बार फिर से पॉलिश कर बाजार में उतारने के प्रयास किया. जिसकी मानसिकता से पूरा देश वाकिफ हो, उस राहुल गांधी को सही ठहराने की कोशिश आप किस मजबूरी के चलते कर रहे हैं? ये राहुल गांधी की माताजी सोनिया गांधी ही थीं न खड़गे जी जिन्होंने मोदी जी के लिए 'मौत का सौदागर' जैसे अत्यंत असभ्य अपशब्दों का प्रयोग किया था? इन सभी दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक बयानों का तो आप और आपकी पार्टी के नेता महिमामंडन करते रहे! क्यों तब राजनीतिक शुचिता की बातें कांग्रेस भूल गई थी?'

'कांग्रेस कॉपी पेस्ट वाली पार्टी बनी'

नड्डा ने चिट्ठी में लिखा है, 'दुःख की बात है कि देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी अब अपने नामदार युवराज के दवाब में 'कॉपी-पेस्ट' वाली पार्टी बन कर रह गई है. राजनीतिक लोलुपता की पराकाष्ठा करते हुए अब राहुल गांधी वाले दुर्विकार कांग्रेस पार्टी भी अंगीकार करने लगी है.'

Advertisement

'आरक्षण और जाति के नाम पर भड़काते हैं'

जेपी नड्डा ने लिखा, 'देश में आरक्षण और जाति की राजनीति कर एक समाज को दूसरे समाज के खिलाफ भड़काते हैं या इसलिए कि वे विदेशी धरती पर जाकर आरक्षण को ख़त्म कर दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का हक छीनने की मंशा जाहिर करते हैं? इसलिए कि वे जम्मू-कश्मीर की शांति के खिलाफ विषवमन करते हैं या इसलिए कि वे आतंकियों की रिहाई, पाकिस्तान से बातचीत, पाकिस्तान के साथ व्यापार और धारा 370 को फिर से लाने का समर्थन करते हैं? इसलिए कि वो हिंदू को पाकिस्तानी आतंकी संगठनों से भी बड़ा खतरा बताते हैं'.

Advertisement

खरगे ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर लिखा था उन्हें पत्र

दरअसल, मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर उनको शुभकामनाएं देते हुए पत्र लिखा था और कहा था कि रवनीत बिट्टू और सत्तापक्ष के उन नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए, जिन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ विवादित बयान दिए हैं. खरगे ने अपने पत्र में कहा था कि इस तरह से बयान देना भविष्य में घातक हो सकता है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gautam Adani In Mahakumbh: गौतम अदाणी ने अपनी 'महाकुंभ यात्रा' के दौरान लेटे हनुमान जी के किए दर्शन