राहुल गांधी ने बाइडेन और कमला हैरिस को दी शुभकामनाएं, लिखा- लोकतंत्र का नया अध्याय शुरू

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘अमेरिका को उसके लोकतंत्र के नए अध्याय की बधाई. राष्ट्रपति बाइडन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को शुभकामनाएं.’’

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जो बाइडन (Joe Biden) के अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) और कमला हैरिस (Kamala Harris) के उप राष्ट्रपति (Vice President) पद की शपथ लेने के बाद उन्हें शुभकामनाएं दी और कहा कि अमेरिका में लोकतंत्र का नया अध्याय शुरू हो रहा है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘अमेरिका को उसके लोकतंत्र के नए अध्याय की बधाई. राष्ट्रपति बाइडन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को शुभकामनाएं.''

जो बाइडेन ने अमेरिका के 46वें राष्‍ट्रपति के रूप में शपथ ली

उधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम (P. Chidambaram) ने कहा ‘‘मैं आशा करता हूं कि हमारे सभी नेता 78 साल के जो बाइडन को देख रहे होंगे जो अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ ले रहे हैं जिन्होंने बंटे हुए देश को एकजुट करने और उसकी आत्मा को बहाल करने का संकल्प लिया है.''

उन्होंने यह भी ट्वीट किया, ‘‘मैं आशा करता हूं कि हमारे नेता कमला हैरिस को अमेरिका की उप राष्ट्रपति पद की शपथ लेते हुए देख रहे होंगे और विविधिता और बहुलता की सीख ले रहे होंगे. यह भी उम्मीद करता हूं कि भारत अपनी विविधता और बहुलता का हमेशा जश्न मनाएगा.''

Video: जो बाइडेन ने अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर ली शपथ, देखें पूरा समारोह

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Canada Hindu Temple Attack: Khalistani भीड़ में शामिल कनाडाई पुलिसवाला निलंबित, Video हुआ था Viral