बिहार में SIR के खिलाफ तेजस्वी के साथ मार्च में हिस्सा लेंगे राहुल गांधी, बुधवार सुबह पहुंचेंगे पटना

तेजस्वी यादव ने फेसबुक लाइव में चक्का जाम का ऐलान करते हुए कहा है कि वोटर लिस्ट बनाने में साजिश की बड़ी बू आ रही है. सत्ताधारी दलों के इशारे पर काम हो रहा है.  इनकी सत्ता जाने वाली है, ये लोग हार रहे हैं इसलिए साजिशें रच रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर विपक्ष ने सत्ताधारी दल पर मताधिकार छीनने का आरोप लगाया है.
  • आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने 9 जुलाई को बिहार में महागठबंधन की ओर से चक्का जाम का ऐलान किया है.
  • राहुल गांधी बुधवार को पटना पहुंचेंगे और तेजस्वी यादव के साथ मिलकर चक्का जाम में हिस्सा लेंगे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्‍ट रिवीजन पर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है. इस मुद्दे पर बिहार में जमकर बयानबाजी हो रही है और अब आरजेडी के नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने चक्‍का जाम का ऐलान किया है. इस मार्च में राहुल गांधी भी हिस्सा लेंगे. वो बुधवार सुबह पटना पहुंचेंगे.

इससे पहले तेजस्वी यादव ने कहा था कि 9 जुलाई को वोटर लिस्ट के मुद्दे पर बिहार में महागठबंधन की ओर से चक्का जाम किया जाएगा. इसे लेकर महागठबंधन के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के साथ मीटिंग भी की थी. बैठक के बाद ही तेजस्वी यादव ने कहा था कि अगर मतदाता पुनरीक्षण करना है तो आधार कार्ड, मनरेगा और जॉब कार्ड के दस्तावेजों को शामिल करना चाहिए.

उन्होंने फेसबुक लाइव में चक्का जाम का ऐलान करते हुए कहा था कि वोटर लिस्ट बनाने में साजिश की बड़ी बू आ रही है. सत्ताधारी दलों के इशारे पर काम हो रहा है.  इनकी सत्ता जाने वाली है, ये लोग हार रहे हैं इसलिए साजिशें रच रहे हैं.

तेजस्वी ने कहा कि बुधवार को राहुल गांधी और हम दोनों मिलकर चक्का जाम करेंगे. बिहार में जिस तरह से गरीबों के अधिकार और वोट का अधिकार छीनने की कोशिश हो रही है, हम उनके हक के लिए चक्का जाम करेंगे. ट्रेड यूनियनों का भी पूरा साथ देंगे. 

आरजेडी की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बिहार बंद की जानकारी देते हुए कहा गया है कि कल (बुधवार को) इंडिया गठबंधन ने संपूर्ण बिहार बंद का आह्वान किया है.

पार्टी ने आरोप लगाया कि बिहार के ग़रीबों, दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और दिव्यांगजनों के मताधिकार पर मतदाता पुनरीक्षण के नाम पर कुठाराघात किया जा रहा है. ये भाजपा का षड्यंत्र है. इसके विरुद्ध और ट्रेड यूनियन की हड़ताल के समर्थन में बुधवार को चक्का जाम रहेगा.

Advertisement

पार्टी ने आगे कहा कि भारतीय लोकतंत्र चुनाव आयोग के अधिकारियों की मनमानी, अंधभक्ति और चाटुकारिता के अनुसार नहीं चलेगा.

Featured Video Of The Day
Gangsters In Indian Jail: सरकार जो काल कोठरी के दायरे में है | Kachehri With Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article