"दिन-रात जाति की बात करने वाले राहुल गांधी जाति पूछने पर सवाल उठा रहे हैं" : लोकसभा में बोले रिजिजू

केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश को तोड़ने के लिए सबसे पहले सेना के खिलाफ बयानबाज़ी की और सेना का मनोबल कमजोर करने का प्रयास किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
"दिन-रात जाति की बात करने वाले राहुल गांधी जाति पूछने पर सवाल उठा रहे हैं" : लोकसभा में बोले रिजिजू
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने जाति जनगणना पर कांग्रेस के रवैये और अनुराग ठाकुर द्वारा मंगलवार को लोकसभा में दिए गए भाषण का विरोध करने के लिए कांग्रेस की जमकर आलोचना की है. किरेन रिजिजू ने बुधवार को लोकसभा में कांग्रेस सांसदों के हंगामे और नारेबाजी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी और पूरी कांग्रेस पार्टी सुबह-शाम-रात जाति-जाति करते रहते हैं और यहां (लोकसभा में) जाति पूछने पर सवाल खड़े करते हैं.

केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश को तोड़ने के लिए सबसे पहले सेना के खिलाफ बयानबाज़ी की और सेना का मनोबल कमजोर करने का प्रयास किया. कांग्रेस ने भारत के लोकतंत्र को खत्म करने के लिए काम किया है. ये देश में हिंसा भड़काने और अराजकता फैलाने के लिए उकसाते हैं. देश को कमजोर करने के लिए काम करते हैं और सड़क से लेकर सदन तक कांग्रेस पार्टी डिस्टर्ब करती है.

किरेन रिजिजू ने प्रश्नकाल के दौरान लोकसभा में कांग्रेस एवं उसके सहयोगी दलों के हंगामे और रवैये की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि सरकार सदन के नियम से चलेगी. बीएसी की बैठक में जो तय हुआ था, कांग्रेस उसका भी उल्लंघन कर रही है.

Advertisement

आपको बता दें कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के सांसदों ने बुधवार को लोकसभा में जाति जनगणना करवाने की मांग को लेकर जोरदार हंगामा और नारेबाजी की. विपक्षी सांसदों के हंगामे के कारण सदन में प्रश्नकाल की कार्यवाही सुचारू ढंग से नहीं चल पाई और सदन की कार्यवाही थोड़ी देर स्थगित करनी पड़ी.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pak PM Shehbaz Sharif ने Actress Mawra Hocane को नजरों से ऐसे घूरा कि Video Viral हो गया!