कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भारत-चीन सीमा विवाद (India-china Border dispute) को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) पर निशाना साधा है. उन्होंने इस मसले पर ट्वीट करते हुए चीन मामले में सरकार के रुख पर सवाल खड़े किए. कांग्रेस नेता ने अपने ट्वीट के साथ एक खबर भी अटैच की है जिसमें भारत और चीन के बीच सीमा मु्द्दे पर 12वें दौर की सैन्य बातचीत बिना किसी निष्कर्ष के खत्म होने का जिक्र है. राहुल ने लिखा, 'मिस्टर मोदी और उनके चहेतों ने हजारों किलोमीटर भारतीय जमीन चीन को सौंप दी है. हम इसे कब वापस लेने का जा रहे हैं? '
ATM से पैसा निकालना महंगा, छुट्टी के दिन भी आएगी सैलरी-पेंशन, जानें 1 अगस्त से क्या-क्या बदला
इससे पहले राहुल ने 31 जुलाई को भी सीमा मामले को लेकर ट्वीट करके केंद्र सरकार पर 'प्रहार' किया था. उन्होंने लिखा था-न राष्ट्रीय सीमा सुरक्षित, न राज्य सीमा.विवादों व दंगों को हमारे देश की पवित्र भूमि में बीज की तरह बोया जा रहा है- इसका परिणाम भयानक है और होगा. कोरोना टीकाकरण अभियान हो या इस महामारी को नियंत्रित करने में सरकार की कथित नाकामी, जरूरी दवाओं की कालाबाजारी, ईंधन की कीमतों में लगातार इजाफे का मामला या फिर चीन से सीमा विवाद का मुद्दा, राहुल ने सरकार को हर मुद्दे पर आड़े हाथ लिया है.
रविवार को कोरोना वैक्सीन के मसले पर राहुल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) पर परोक्ष रूप से हमला बोला था. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा था, '‘व्हेयर आर वैक्सीन्स' (टीके कहां है) हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए ट्वीट किया, ‘जुलाई चला गया है, टीकों की कमी नहीं गई.'' कांग्रेस नेता के इस ट्वीट का जवाब देते हुए मांडविया ने लिखा था-मांडविया ने गांधी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ‘भारत में जुलाई महीने में 13 करोड़ से अधिक टीके लगाए गए हैं.इस महीने इसमें और तेजी आने वाली है. इस उपलब्धि के लिए हमें अपने स्वास्थ्यकर्मियों पर गर्व है.अब तो उन पर और देश पर आपको भी गर्व होना चाहिए.'