"मित्रों वाला राफेल है, टैक्स वसूली-महंगा तेल है, सवाल करो तो..." : राहुल गांधी ने फिर सरकार को घेरा

राहुल गांधी ने मंगलवार को राफेल डील को लेकर एक बार फिर सरकार को घेरा है. उन्होंने एक पहेली साझा करते हुए लोगों से खाली जगह भरने को कहा है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
राफेल डील, निजीकरण, तेल कीमतों को लेकर राहुल गांधी का सरकार पर तंज (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) राफेल डील (Rafale Deal) के मसले पर मोदी सरकार पर तंज कसा है. यही नहीं, उन्होंने पेट्रोल-डीजल की ऊंची कीमतों और सरकारी कंपनियों के निजीकरण को लेकर भी केंद्र पर हमला बोला है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पंक्तियों के रूप में एक पहेली शेयर की है और लोगों से खाली जगह को भरने की अपील की है.   

राहूल गांधी ने मंगलवार को अपने ट्वीट में लिखा, "...‘मित्रों' वाला राफ़ेल है, टैक्स वसूली- महंगा तेल है, PSU-PSB की अंधी सेल है, सवाल करो तो जेल है... मोदी सरकार ____ है!"

Advertisement

राहुल गांधी इससे पहले भी राफेल विवाद, तेल की रिकॉर्ड कीमतों, कोरोना वायरस महामारी, ऑक्सीजन संकट, निजीकरण और अर्थव्यवस्था की खराब स्थिति समेत तमाम मुद्दों को लेकर सरकार पर निशाना साध चुके हैं. महंगाई की मार के बीच पेट्रोल के दाम कई राज्यों में 100 रुपये लीटर के पार निकल गए हैं.

Advertisement

राफेल डील को लेकर फ्रांस में जांच
बता दें कि राफेल सौदे को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग जारी है. फ्रांस के साथ हुए राफेल लड़ाकू विमान सौदे में कथित भ्रष्टाचार के मामले की अब फ्रांस में न्यायिक जांच होगी. फ्रांस सरकार ने 59 हज़ार करोड़ रुपए के राफेल सौदे की जांच कराने का फैसला लेते हुए एक जज को भी नियुक्त कर दिया है. फ्रांसीसी मीडिया जर्नल मीडियापार्ट की एक रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2016 में दोनों देशों के बीच हुई इस डील की अत्यधिक संवेदनशील जांच औपचारिक तौर पर 14 जून से शुरू हो गई थी. 

Advertisement

वीडियो: राफेल सौदे को लेकर मोदी सरकार पर कांग्रेस ने साधा निशाना

Featured Video Of The Day
Ayodhya बना अभेद्य किला, सुरक्षा के तगड़े इंतजाम, Ram Mandir हमले साजिश से जुड़े 10 बड़े UPDATES
Topics mentioned in this article