'RSS/BJP-मय हो चुके हैं CM', राहुल गांधी का नीतीश कुमार पर निशाना- 'सरकार कहलाने का हक नहीं'

नीतीश कुमार सरकार ने पुलिस बल को कथित तौर पर बगैर वारंट की गिरफ्तारी की शक्ति देने वाला एक विधेयक बिहार विधानसभा में मंगलवार को पेश किया था, जिसके राजद समेत कांग्रेस और लेफ्ट के दलों ने विरोध किया. आरोप है कि विरोध करते हुए राजद के विधायकों ने स्पीकर के कक्ष का घेराव कर लिया, जिसे  हटाने के लिए पुलिस बुला ली गई.  

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बिहार विधान सभा में पुलिसिया कार्रवाई की राहुल गांधी ने निंदा की है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है.
नई दिल्ली:

बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में मंगलवार को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक, 2021 पर चर्चा के दौरान खूब हंगामा हुआ. इस दौरान मुख्य विपक्षी पार्टी राजद (RJD) समेत अन्य विपक्षी दलों के विधायकों के साथ सदन के अंदर पुलिस की धक्का-मुक्की और हाथापाई भी हुई. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इस घटना की निंदा की है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि इस घटना से साफ होता है कि मुख्यमंत्री आरएसएस और बीजेपी मय हो चुके हैं.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "बिहार विधानसभा की शर्मनाक घटना से साफ़ है कि मुख्यमंत्री पूरी तरह RSS/BJP-मय हो चुके हैं...लोकतंत्र का चीरहरण करने वालों को सरकार कहलाने का कोई अधिकार नहीं है.. विपक्ष फिर भी जनहित में आवाज़ उठाता रहेगा- हम नहीं डरते!"

बिहार : बिहार पुलिस विधेयक पर हुए हंगामे को लेकर तेजस्वी यादव ने साधा CM नीतीश पर निशाना, बताया 'जालिम मुखिया'

नीतीश कुमार सरकार ने पुलिस बल को कथित तौर पर बगैर वारंट की गिरफ्तारी की शक्ति देने वाला एक विधेयक बिहार विधानसभा में मंगलवार को पेश किया था, जिसके राजद समेत कांग्रेस और लेफ्ट के दलों ने विरोध किया. आरोप है कि विरोध करते हुए राजद के विधायकों ने स्पीकर के कक्ष का घेराव कर लिया, जिसे  हटाने के लिए पुलिस बुला ली गई.

बिहार पुलिस विधेयक को लेकर विधानसभा से सड़क तक हंगामा, जानें पूरा मामला  

इस हंगामे को लेकर आरजेडी नेता और पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने एक घायल विधायक की तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा है, 'राक्षसी प्रवृति वाली सरकार के ज़ालिम मुखिया नीतीश कुमार ने सदन के अंदर हमारे निहत्थे विधायकों को पिटवाया.'
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump ने आते ही Birthright Citizenship पर दे दिया बड़ा झटका, Indians का American Dream खत्म?