केंद्र सरकार सिर्फ टैक्स कमाने के लिए जनता को महंगाई की दलदल में धकेल रही : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि महंगाई एक अभिशाप है. केंद्र सरकार सिर्फ़ टैक्स कमाने के लिए जनता को महंगाई के दलदल में धकेलती जा रही है. देश के विनाश के ख़िलाफ़ अपनी आवाज़ उठाइए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राहुल गांधी ने महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरा

कांग्रेस ने पेट्रोल - डीजल , रसोई गैस और कुछ अन्य खाद्य वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ शुक्रवार को सोशल मीडिया अभियान शुरू किया. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लोगों से ‘ स्पीकअप अंगेस्ट प्राइज राइज ' अभियान से जुड़कर महंगाई के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की.

उन्होंने ट्वीट किया , ‘‘ महंगाई एक अभिशाप है. केंद्र सरकार सिर्फ़ टैक्स कमाने के लिए जनता को महंगाई के दलदल में धकेलती जा रही है. देश के विनाश के ख़िलाफ़ अपनी आवाज़ उठाइए.''

आईटी रेड पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा, लिखा- 'खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे'

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने आरोप लगाया, ‘‘मोदी सरकार की ओर से उठाए गए हर कदम से आम लोगों की जेब खाली हुई है. देश के लोग इसे सहन नहीं करेंगे और अपनी आवाज उठाएंगे.''कांग्रेस के कई अन्य नेताओं ने भी इस अभियान के तहत सरकार पर निशाना साधा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal के घर के बाहर BJP का प्रदर्शन, वीरेंद्र सचदेवा ने क्या कहा?
Topics mentioned in this article