'प्रधानमंत्री का एक ही कायदा, देश फूंककर मित्रों का फायदा' मोदी सरकार पर राहुल गांधी का वार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price Hike) और एलपीजी गैस (LPG Price Hike) की बढ़ती कीमत और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की कथित बिक्री को लेकर रविवार को केंद्र सरकार की आलोचना की.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
केंद्र सरकार की दोनों हाथों से दिनदहाड़े लूट: Rahul Gandhi
नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price Hike) और एलपीजी गैस (LPG Price Hike) की बढ़ती कीमत और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की कथित बिक्री को लेकर रविवार को केंद्र सरकार की आलोचना की. गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘केंद्र सरकार की दोनों हाथों से दिनदहाड़े लूट... नंबर एक, गैस-डीजल-पेट्रोल पर भारी कर की वसूली. नंबर दो, मित्रों को PSU-PSB बेचकर जनता से उसकी हिस्सेदारी, रोजगार एवं सुविधाएं छीनना.''उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री का एक ही कायदा, देश फूंककर मित्रों का फायदा.'' 

Read Also: मोदी सरकार में महंगाई काबू में रही, 4 साल के आंकड़ों का दिया हवाला


गांधी और उनकी पार्टी पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर सरकार की लगातार आलोचना कर रही है. कांग्रेस ने दावा किया है कि सरकार ने 2014 में सत्ता में आने के बाद से पेट्रोलियम उत्पादों पर कर लगाकर 21 लाख करोड़ रुपए से अधिक की राशि एकत्र की है. कांग्रेस ने पेट्रोलियम उत्पादों की बढ़ती कीमतों को लेकर संसद की कार्यवाही बाधित की और इस मामले पर चर्चा की मांग की. 

Read Also: लगातार दो हफ्तों से नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आज का भाव

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2021 के पहले दो महीनों में ही पेट्रोल 4.87 रुपये प्रति लीटर और डीजल 4.99 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. देश में मध्य प्रदेश के अनूपपुर और राजस्थान के श्री गंगानगर में पेट्रोल-डीजल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार चले गए थे. वहीं रसोई गैस के दामों में लगातार बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत 800 के पार चली गई है. जिसके कारण आम आदमी का बजट बिगड़ा हुआ है. 

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: दिल्ली में Modi की 'गेम बदलने' वाली रैली, जानिए क्यों इतने जोश में है BJP