कर्नाटक के शिवमोगा में हुए ब्लास्ट पर राहुल गांधी ने जताया दुख, कहा- 'घटना की जांच हो'

कर्नाटक के शिवमोगा में हुई घटना पर राहुल गांधी ने दुख जताया है. राहुल गांधी ने कहा है कि इस घटना की जांच होनी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की त्रासदियों को होने से रोका जा सके.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
राहुल गांधी ने कर्नाटक के शिवमोगा में हुई घटना पर जताया दुख

कर्नाटक के शिवमोगा जिले में पत्थर की खदान में ब्लास्ट हो गया, जिसके कारण आठ लोगों की मौत हो गई है. इस घटना पर राहुल गांधी ने शोक जताया है. राहुल ने ट्वीट किया है कि कर्नाटक में हुई ब्लास्ट की घटना बेहद दुखद  है. मैं पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताता हूं. इस तरह की घटनाओं की गहराई से जांच होनी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों को रोका जा सके.

ब्लास्ट के झटके आसपास के इलाकों में भी महसूस किए गए

बता दें कि पुलिस ने अब्बालगेरे गांव के पास पत्थर खदान में और ब्लास्टों की आशंका से इनकार नहीं किया है क्योंकि अब भी डायनामाइट की कुछ छड़ें निष्क्रिय नहीं हुई हैं. पुलिस ने बताया कि बम निरोधक दस्ते का बुलाया गया है और पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. विस्फोट इतना खतरनाक था कि आसपास के इलाकों में इसके झटके महसूस किए गए.

Advertisement

विस्फोटक खनन के उद्देश्य से ले जाए जा रहे थे

प्राप्त जानकारियों के मुताबिक- बृहस्पतिवार रात को ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे विस्फोटक में धमाका हो गया. इस धमाके की गूंज और झटके आसपास के क्षेत्र में भी महसूस किए गए. माना जा रहा है कि विस्फोटक खनन के उद्देश्य से ले जाए जा रहे थे. पत्थर तोड़ने के एक स्थान पर रात साढ़े दस बजे के लगभग धमाका हुआ, जिससे न केवल शिवमोगा बल्कि पास के चिक्कमगलुरु और दावणगेरे जिलों में भी झटके महसूस किए गए.

Advertisement

पूरा इलाका किया गया सील

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने एनडीटीवी से कहा कि पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. अब तक हमें दो शव दिखाई पड़े हैं. कई और शव अंदर हो भी सकते हैं और नहीं भी. बैंगलोर और मैंगलोर से बम निरोधक दस्ता कुछ ही घंटे में पहुंचा जाएगा उसके बाद ही तस्वीर साफ हो सकेगी. खदान के अंदर जाने की अभी अनुमति नहीं है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विस्फोट इतना तेज था कि घरों की खिड़की के शीशे टूट गए और सड़कों पर भी दरार उत्पन्न हो गई. धमाके से ऐसा लगा जैसे भूकंप आ गया हो और भूगर्भ वैज्ञानिकों से संपर्क किया गया.

Advertisement

ये वीडियो भी देखें - कर्नाटक की स्टोन क्रशिंग साइट पर धमाका, 8 की मौत

Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal के बंगले विवाद को लेकर BJP का प्रदर्शन | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article