राहुल गांधी ने कहा, तेलंगाना के किसानों से धान की पूरी उपज खरीदें; टीआरएस का पलटवार

टीआरएस ने राहुल गांधी से कहा, राजनीतिक फायदे के लिए ट्विटर पर एकजुटता ना दिखाएं, इस मुद्दे को संसद में उठाएं

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को टीआरएस सरकार पर आरोप लगाया कि वह तेलंगाना के किसानों से धान की खरीद को नजरअंदाज कर रही है. इस पर बेहद तीखी प्रतिक्रिया के साथ पलटवार करते हुए राज्य में सत्तारूढ़ टीआरएस ने राहुल गांधी से कहा कि ‘‘राजनीतिक फायदे के लिए ट्विटर पर एकजुटता ना दिखाएं'' और इस मुद्दे को संसद में उठाएं.

राहुल गांधी के ट्वीट के जवाब में टीआरएस की पूर्व सांसद कविता कलवाकुंतला ने लिखा है, ‘‘अगर आप ईमानदार हैं, तो सदन में (लोकसभा) आएं और तेलंगाना के सांसदों के समर्थन में प्रदर्शन करें. हमारी मांग एक देश, एक खरीद नीति की है.''

राहुल गांधी ने तेलुगु में ट्वीट किया है, ‘‘यह शर्म की बात है कि भाजपा और टीआरएस सरकार तेलंगाना के किसानों से धान की खरीद को नजरअंदाज कर रही हैं और मामले पर राजनीति कर रही हैं.''

Advertisement

उन्होंने लिखा है, ‘‘किसान-विरोधी गतिविधियों से किसानों को प्रताड़ित करना बंद करें. तेलंगाना में ऊपजे हर दाने की खरीद होने तक कांग्रेस पार्टी किसानों के पक्ष में लड़ती रहेगी.''

Advertisement

राहुल के ट्वीट पर टीआरएस की पूर्व सांसद ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने जवाबी ट्वीट में लिखा है, ‘‘आप सांसद हैं, राजनीतिक फायदे के लिए ट्वीट कर झूठी एकजुटता ना दिखाएं. टीआरएस के सांसद रोज आसन (लोकसभा) तक जाते हैं. वे प्रदर्शन कर रहे हैं. अगर आप ईमानदार हैं तो तेलंगाना के सांसदों के समर्थन में आएं और प्रदर्शन करें. हमारी मांग एक देश, एक खरीद नीति की है.''

Advertisement

वहीं, लोकसभा में कांग्रेस के व्हिप ने टीआरएस की पूर्व सांसद पर पलटवार करते हुए कहा, ‘‘पूर्व सांसदों को संसद में प्रवेश की अनुमति नहीं है, ऐसे में आप संसद नहीं आ सकती हैं... टीआरएस के सांसद सेंट्रल हॉल में ढोकला और बिरयानी खा रहे हैं, लोकसभा में आसन के सामने नहीं हैं. यह नहीं भूलना चाहिए कि अगस्त, 2021 में किसने एफसीआई को उसना चावल देने से मना करने का समझौता करके तेलंगाना के किसानों का गला घोंटा था.''

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra Dhaba Controversy: तजम्मुल की पैंट उतारने पर ढाबे के Hindu Manager ने पूछे तीखे सवाल
Topics mentioned in this article