रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी, चुरुवा हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना...देखिए तस्वीरें

सांसद राहुल गांधी मंगलवार को एकदिवसीय रायबरेली दौरे पर पहुंचे. लखनऊ एयरपोर्ट से वो अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के लिए रवाना हुए. अपने दौरे की शुरुआत उन्होंने चुरुवा हनुमान मंदिर में पूजन अर्चन से की. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

सांसद राहुल गांधी मंगलवार को एकदिवसीय रायबरेली दौरे पर पहुंचे. लखनऊ एयरपोर्ट से वो अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के लिए रवाना हुए. अपने दौरे की शुरुआत उन्होंने चुरुवा हनुमान मंदिर में पूजन अर्चन से की. 

लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद यह उनका दूसरा दौरा है. इससे पहले भी वो कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने रायबरेली पहुंचे थे. पूजा के बाद वो भुएमऊ गेस्ट हाऊस चले गए. तय कार्यक्रमानुसार यहां वो पार्टी कार्यकर्ताओं संग चर्चा परिचर्चा करेंगे.

बता दें, राहुल गांधी ने हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह को 3 लाख 90 हजार मतों से परास्त किया था. ये सीट गांधी परिवार का गढ़ मानी जाती है. राहुल से पहले उनकी मां सोनिया गांधी इसकी नुमाइंदगी कर रही थीं.

2019 में राहुल अमेठी से लड़े थे और भाजपा दिग्गज स्मृति ईरानी के हाथों पराजय का सामना किया था. राहुल वायनाड से संसद पहुंचे थे. वहीं, इस बार अमेठी से कांग्रेस ने किशोरी लाल शर्मा को उतारा था जिन्होंने सिटिंग एमपी को डेढ़ लाख से भी ज्यादा मतों से हराया था.


राहुल गांधी ने शहीद सैन्य अधिकारी अंशुमान सिंह के मां बाप से मुलाकात की. राहुल गांधी ने वर्तमान जनसमस्याओं पर बात की और संसद के आगामी बजट सत्र के लिए जरूरी मुद्दों पर बात की और उन्हें उठाने का आश्वासन दिया.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Rana Sanga Controversy: रामजीलाल का राणा सांगा पर विवादित बयान को लेकर करणी सेना का भारी प्रदर्शन
Topics mentioned in this article