‘‘अगर समझते देश के मन की बात तो...’’ : राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात पर तंज कसा है. उन्होंने देश में जारी कोरोना टीकाकरण की धीमी रफ्तार को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राहुल गांधी ने पीएम मोदी की मन की बात पर कसा तंज. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए रविवार को कोविड-19 टीकाकरण की गति पर सवाल किया और कहा कि अगर देश के ‘मन की बात' समझी गई होती तो टीकाकरण के ऐसे हालात न होते. उनकी टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात' कार्यक्रम से ठीक पहले आई. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गांधी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘अगर समझते देश के मन की बात, ऐसे न होते टीकाकरण के हालात.''

उन्होंने टीकाकरण की गति पर सरकार से सवाल पूछने के लिए ‘व्हेयर आर वैक्सीन' हैशटैग का इस्तेमाल किया. गांधी ने कथित धीमी टीकाकरण दर और मीडिया खबरों का उल्लेख करते हुए एक वीडियो भी साझा किया. वीडियो में भारत के टीकाकरण संबंधी आंकड़ों पर प्रकाश डाला गया है जिसका उद्देश्य कोरोना वायरस की तीसरी लहर को रोकना और दिसंबर 2021 तक दोनों खुराक के साथ 60 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण करने का लक्ष्य है.

आंकड़ों में इस बात पर प्रकाश डाला गया है कि प्रति दिन 93 लाख लोगों का टीकाकरण किए जाने की जरूरत है और पिछले सात दिनों में वास्तविक दर (हर रोज औसत टीकाकरण) प्रति दिन 36 लाख है. इस तरह पिछले सात दिनों में हर दिन 56 लाख टीकों का अंतर है. इसमें कहा गया है कि 24 जुलाई को (पिछले 24 घंटे में टीकाकरण) वास्तविक टीकाकरण 23 लाख लोगों का हुआ यानी 69 लाख का अंतर रहा. कांग्रेस धीमे टीकाकरण अभियान और टीका नीति को लेकर सरकार की आलोचना करती रही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra Exit Poll: महायुति करेगी वापसी या MVA को मिलेगी सत्ता? | City Center
Topics mentioned in this article