मैं आ रहा हूं... राहुल गांधी ने बिहार यात्रा से पहले वीडियो संदेश किया जारी, शुरू की ये नई मुहिम

Rahul Gandhi in Begusarai: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस 'पलायन रोको, नौकरी दो' यात्रा निकाल रही है. कन्हैया कुमार के नेतृत्व में चल रही इस पदयात्रा में सोमवार को राहुल गांधी भी शामिल होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
कांग्रेस नेता राहुल गांधी.

Rahul Gandhi in Begusarai: कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल 7 अप्रैल सोमवार को बेगूसराय में कांग्रेस के 'पलायन रोको, नौकरी दो' पदयात्रा में शामिल होंगे. कन्हैया कुमार के नेतृत्व में चल रही इस यात्रा में राहुल गांधी के शामिल होने से बिहार में कांग्रेस की सियासी जमीन मजबूत होने की चर्चा है. राहुल गांधी के बेगूसराय यात्रा को लेकर  NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव देवेंद्र यादव ने रविवार को प्रेस वार्ता कर पदयात्रा के बारे में पूरी जानकारी दी. वरुण चौधरी ने कहा कि पलायन रोको नौकरी दो यात्रा पर कन्हैया कुमार पदयात्रा कर रहे हैं. इसमें राहुल गांधी भी शामिल होंगे और 11 अप्रैल को यह पदयात्रा फर्स्ट पेज का पटना में समाप्त होगा. 

राहुल गांधी के बिहार दौरे का शेड्यूल

कांग्रेस सांसद अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को 9 बजकर 50 मिनट पर पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. पटना एयरपोर्ट से वो बेगूसराय के लिए सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर रवाना होंगे. जहां कन्हैया कुमार के साथ पलायन रोको, रोजगार दो यात्रा शामिल होने के बाद दोपहर एक बजे तक पटना वापस लौटेंगे. 

पटना वापस आने के बाद 1 बजे SKM में कार्यक्रम में भाग लेंगे. SKM के बाद सदाकत आश्रम में कांग्रेस नेताओं की बैठक में शामिल होंगे. जिसके बाद पटना से दिल्ली वापस होंगे. राहुल गांधी की पटना से दिल्ली वापसी सोमवार शाम 4 बजकर 10 मिनट पर होगी.

Advertisement

CM से मिलने का समय नहीं मिला तो घेराव ही नहीं और भी बहुत कुछ होगा

वरुण चौधरी ने आगे बताया कि इस दौरान वह नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने का समय मांगा है. अगर समय मिलेगा तो वह मिलकर अपनी मांगों को रखेंगे और समय नहीं मिलेगा तो सीएम आवास का घेराव ही नहीं आंख कान खोलने के लिए जो भी करना पड़ेगा वह करेंगे. 

Advertisement

राहुल गांधी उलाव हवाई अड्डे पर हेलीकॉप्टर से उतरेंगे. उसके बाद सुभाष चौक से पदयात्रा में शामिल होंगे. वो करीब 2 किलोमीटर कन्हैया के साथ पदयात्रा करेंगे और लोगों से मिलकर बात भी करेंगे.

Advertisement

राहुल गांधी ने वीडियो पोस्ट कर लोगों से की खास अपील

'पलायन रोको, नौकरी दो' यात्रा में शामिल होने के लिए बिहार आ रहे राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- बिहार के युवा साथियों, मैं 7 अप्रैल को बेगूसराय आ रहा हूं, पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने.

Advertisement

लक्ष्य है कि पूरी दुनिया को बिहार के युवाओं की भावना दिखे, उनका संघर्ष दिखे, उनका कष्ट दिखे. आप भी White T-Shirt पहन कर आइए, सवाल पूछिए, आवाज उठाइए - सरकार पर आपके अधिकारों के लिए दबाव बनाने के लिए, उसे हटाने के लिए. आइए, हम मिलकर बिहार को अवसरों वाला राज्य बनाएं.

22 दिन में बिहार के 18 जिलों की हो चुकी यात्रा

कांग्रेस नेताओं ने बताया कि आज हमारी यात्रा का 22 वां दिन है, 18 जिले की यात्रा कर चुके हैं. गांव और शहर से होते हुए हम बेगूसराय पहुंचे हैं. 10 अप्रैल को हमारी यात्रा पटना पहुंच जाएगी. 11 अप्रैल को हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने का समय मांग रहे हैं कि मुख्यमंत्री जी बिहार के लाखों छात्र युवा रोजगारों का दर्द समझें. पलायन रोकें और नौकरी दें, छात्रों की बातें सुनें. 

अगर मुख्यमंत्री हमारी बात नहीं सुनेंगे तो सीएम आवास का घेराव ही नहीं, उनकी आंख-कान खोलने के लिए जो भी करना पड़ेगा करेंगे. इस यात्रा से छात्रों-युवाओं को एहसास हुआ कि पहली बार कोई हमारी बात सुन रहा है तो वह यही पार्टी है. 

पलायन बिहार की सबसे बड़ी समस्याः कांग्रेस नेता

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव देवेंद्र यादव ने कहा कि बिहार की सबसे बड़ी समस्या पलायन है, कोई जॉब अपॉर्चुनिटी नहीं है. इसे देखते हुए युवाओं ने इस पदयात्रा की शुरुआत की है और युवा कांग्रेस एवं NSUI के साथी इसमें सहभागी है. 

यह भी पढ़ें -कन्हैया की पदयात्रा में शामिल होने बिहार जा रहे हैं राहुल गांधी, 4 महीने में तीसरा दौरा; जानें सियासी संदेश

Featured Video Of The Day
World Health Day: देश की बड़ी आबादी सेहत को लेकर जागरूक नहीं, क्या हैं 5 बड़े खतरे?