"बाय-बाय केसीआर": रैली में तेलंगाना के CM पर राहुल गांधी का कटाक्ष

रैली का एक वीडियो शेयर कर राहुल गांधी (Rahul Gandhi On KCR) की माइक वाली चुटकी को दिखाया गया है. वाीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल के बाय-बाय केसीआर बोलते ही वहां मौजूद लोग ठहाके लगाने लगे तालियां बजाने लगे.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
तेलंगाना रैली में केसीआर पर राहुल गांधी की चुटकी
नई दिल्ली:

तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव (Telangana Assembly Election 2023) के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है. सभी पार्टियां राज्य की सत्ता पाने के लिए पूरी जोर आजमाइश कर रही हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को हैदराबाद में एक रैली कर मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (Rahul Gandhi On KCR) पर कटाक्ष करते हुए माइक पर "अलविदा, केसीआर" के नारे लगाए. रविवार को रैली का एक वीडियो शेयर कर राहुल गांधी की माइक वाली चुटकी को दिखाया गया है. वाीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल के बाय-बाय केसीआर बोलते ही वहां मौजूद लोग ठहाके लगाने लगे तालियां बजाने लगे.

ये भी पढ़ें-" देश में ज़रूर लागू होगा CAA...": केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा का दावा

तेलंगाना की सत्ता पर कांग्रेस की निगाहें

बता दें कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर भारत राष्ट्र समिति के प्रमुख  हैं और लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं, वह साल 2012 से राज्य की सत्ता पर काबिज हैं, अब एक बार फिर से उनकी निगाहें राष्ट्र की सत्ता पर हैं. कामारेड्डी में हुई एक चुनावी रैली से एक्स, पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में केसीआर को "बाय-बाय" कहते हुए और दर्शकों को धन्यवाद देते हुए दिखाया गया है. राहुल गांधी ने माइक के पास आकर "बाय-बाय, केसीआर" कहा. उन्होने पहले हाथ हिलाया और फिर मुस्कराने लगे. 

Advertisement

कामारेड्डी में मुकाबला त्रिकोणीय

दरअसल कामारेड्डी में तेलंगाना कांग्रेस प्रमुख, केसीआर और बीजेपी के के वेंकटरमण रेड्डी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. रविवार को हुई रैलियों में राहुल गांधी ने बीआरएस और बीजेपी दोनों पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस "आगामी चुनावों में जीत" हासिल कर सत्ता पर काबिज होने जा रही है. 

Advertisement

केसीआर ने तेलंगाना के लिए क्या किया-राहुल गांधी

राहुल गांधी के हवाले से न्यूज एजेंसी पीटीआई ने कहा, "आज, तेलंगाना में 'दोराला सरकार' (सामंती सरकार) और 'प्रजला सरकार' (जनता की सरकार) के बीच लड़ाई है. आपके मुख्यमंत्री पूछ रहे हैं कि कांग्रेस ने क्या किया. राहुल गांधी ने कहा कि सवाल यह नहीं है कि कांग्रेस ने क्या किया, सवाल यह है कि केसीआर ने क्या किया,''  उन्होंने कहा कि तेलंगाना में हर किसी को पता है कि कांग्रेस भारी बहुमत के साथ चुनाव जीतने जा रही है.

Advertisement

राहुल गांधी का बीजेपी पर हमला

राहुल गांधी ने बीजेपी के सत्ता में आने पर पिछड़ी जाति के नेता को मुख्यमंत्री बनाने वाले चुनावी वादे का मजाक उड़ाते हुए कहा, “भाई, आप पहले दो प्रतिशत वोट हासिल करें और फिर (किसी को मुख्यमंत्री बनाने) के बारे में बात करें.” पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वादा किया कि अगर पार्टी राज्य में सत्ता में आती है तो कांग्रेस द्वारा दी गई छह गारंटियों को पहली कैबिनेट बैठक में ही मंजूरी दे दी जाएगी.

Advertisement

ये हैं तेलंगाना के लिए कांग्रेस की गारंटी

बता दें कि कांग्रेस की गारंटी में पात्र महिलाओं के लिए 2,500 रुपए हर महीने,  गैस सिलेंडर के लिए 500 रुपए, 200 यूनिट मुफ्त बिजली और पात्र वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4,000 रुपए मासिक पेंशन शामिल है. गारंटी जारी करना कांग्रेस की चुनावी रणनीति का एक अहम हिस्सा है, क्यों कि इसी तरह के वादे कर कांग्रेस ने कर्नाटक में सरकार बनाई है.  
 

ये भी पढ़ें-तेलंगाना सरकार को झटका! चुनाव आयोग ने वापस ली रायथु बंधु योजना की किश्त जारी करने की परमिशन

Featured Video Of The Day
MSP Guarantee In Haryana: हरियाणा में 24 फसलों पर MSP गारंटी, चुनाव से पहले सरकार का बड़ा ऐलान