देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 73 साल के हो गए हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर देशभर से उनको शुभकामना संदेश मिल रहे हैं. पीएम मोदी को बर्थडे विश करने में विपक्ष भी पीछे नहीं रहे. कई विपक्षी राजनेताओं ने पार्टी लाइन से ऊपर उठकर देश के प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी. 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बने विपक्षी गठबंधन INDIA के नेताओं ने भी पीएम को शुभकामनाएं दी. बर्थडे विश करने वालों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खर्गे जेडीयू नेता नीतीश कुमार, एनसीपी नेता शरद पवार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी समेत तमाम नेता शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-PM मोदी ने अपने जन्मदिन पर देश को दी 'यशोभूमि' की सौगात, सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटरों में से है एक
INDIA गठबंधन से सबसे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम को बर्थड़े विश किया. पीएम मोदी के सबसे बड़े आलोचक राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं.वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी पईेम को उनके जन्मदिन पर शुभकामना दी और उनकी लंबी उम्र की कामना की.
बिहार के सीएम और जेडीयू नेता नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनकी दीर्घायु की कामना की. इसके साथ ही एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भी देश के प्रधानमंत्री को बर्थडे विश किया.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने भी ट्वीट के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और उनकी लंबी उम्र की कामना ईश्वर से की.
टीएमसी नेता और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और कांग्रेस के सीनियर नेता शशि थरूर ने भी प्रधानमंत्री को जन्मदिन विश किया. शशि थरूर ने साल 2021 में किए अपने एक ट्वीट को रीट्वीट कर पीएम को बर्थडे विश किया.
ये भी पढे़ं-73 साल के हुए पीएम मोदी, पिछले 5 साल में ऐसे मनाया अपना जन्मदिन