रक्षामंत्री के बयान के बाद राहुल गांधी का वार - हमारे जवानों की कुर्बानी का अपमान कर रही सरकार

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने गुरुवार को देश को अवगत कराया कि पूर्वी लद्दाख के पैंगोंग झील के उत्तरी और दक्षिणी किनारों से सेनाओं को पीछे हटाए जाने को लेकर भारत और चीन (India-China) के बीच सहमति बन गई है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
कांग्रेस नेता राहुल गांधी. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

भारत-चीन (India-China) के बीच लद्दाख में सीमा पर तनाव को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी  (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार हमारे जवानों के बलिदान का अपमान क्यों कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने पूछा कि हमारी जमीन क्यों जाने दे रही है?

उन्होंने ट्वीट किया, 'पूर्व की यथास्थिति बरकरार नहीं रहने का मतलब कोई शांति नहीं. भारत सरकार हमारे जवानों के बलिदान का अपमान क्यों कर रही है और अपना क्षेत्र क्यों जाने दे रही है?"

Advertisement

राहुल गांधी ने चीन के साथ गतिरोध को लेकर राज्यसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के वक्तव्य के बाद बृहस्पतिवार को केंद्र पर निशाना साधा है. गौरतलब है कि राजनाथ सिंह ने पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध की स्थिति को लेकर बृहस्पतिवार को राज्यसभा में वक्तव्य दिया. उन्होंने कहा कि पैगोंग झील के उत्तर और दक्षिणी किनारे से सैनिकों के पीछे हटने का समझौता हो गया है.

Advertisement

भारत-चीन विवाद में पैंगोंग लेक को लेकर बड़ी कामयाबी, पीछे हटेंगी दोनों सेनाएं : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

बता दें, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने गुरुवार को देश को अवगत कराया कि पूर्वी लद्दाख के पैंगोंग झील के उत्तरी और दक्षिणी किनारों से सेनाओं को पीछे हटाए जाने को लेकर भारत और चीन (India-China) के बीच सहमति बन गई है. सिंह ने बताया कि पैंगोंग झील क्षेत्र में चीन के साथ सेनाओं को पीछे हटाने का जो समझौता हुआ है उसके अनुसार दोनों पक्ष अग्रिम तैनाती चरणबद्ध, समन्वय और सत्यापन के तरीके से हटाएंगे. 

Advertisement

राज्यसभा में दिए एक बयान में रक्षा मंत्री ने यह आश्वासन भी दिया कि इस प्रक्रिया के दौरान भारत ने ‘कुछ भी खोया नहीं है'. उन्होंने कहा कि पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के अन्य क्षेत्रों में तैनाती और निगरानी के बारे में ‘कुछ लंबित मुद्दे' बचे हैं. उन्होंने कहा, ‘इन पर हमारा ध्यान आगे की बातचीत में रहेगा.' सिंह ने कहा, ‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे रुख और अनवरत वार्ताओं के फलस्वरूप चीन के साथ पैंगोंग झील के उत्तर एवं दक्षिण किनारों पर सेनाओं के पीछे हटने का समझौता हो गया है.'

Advertisement

भारत और चीन ने पैंगोंग लेक से सैनिकों को हटाना शुरू किया: चीनी रक्षा मंत्रालय

साथ ही उन्होंने कहा, ‘इस बात पर भी सहमति हो गई है कि पैंगोंग झील से पूर्ण तरीके से सेनाओं के पीछे हटने के 48 घंटे के अंदर वरिष्ठ कमांडर स्तर की बातचीत हो तथा बाकी बचे हुए मुद्दों पर भी हल निकाला जाए.' रक्षा मंत्री ने कहा कि पैंगोंग झील क्षेत्र में चीन के साथ सेनाओं के पीछे हटने का जो समझौता हुआ है, उसके अनुसार दोनों पक्ष अग्रिम तैनाती को चरणबद्ध तरीके से हटाएंगे. (इनपुट- भाषा से भी)

Video : पैंगोंग लेक से हटेंगी दोनों देशों की सेना : राजनाथ सिंह

Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: Gas Chamber बनी दिल्ली, AQI पहुंचा 500 पार, बाकी राज्यों में कितना है प्रदूषण?
Topics mentioned in this article