राहुल गांधी ने अशोक गहलोत से सरकार में कार्यकर्ताओं की हिस्सेदारी सुनिश्चित करने को कहा: सूत्र

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने तथा रणनीति बनाने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मंथन किया

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि सरकार में पार्टी कार्यकर्ताओं को उचित हिस्सेदारी मिले और अगले तीन-चार महीनों के दौरान उनकी महत्वपूर्ण भूमिका हो. सूत्रों ने यह जानकारी दी है.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने तथा रणनीति बनाने के लिए बृहस्पतिवार को पार्टी की प्रदेश इकाई के वरिष्ठ नेताओं के साथ मंथन किया. मुख्यमंत्री गहलोत पैर में चोट के चलते इस बैठक में ऑनलाइन जुड़े थे.

सूत्रों के अनुसार, बैठक के दौरान कई नेताओं ने गहलोत सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की तारीफ की, लेकिन इसको लेकर शिकायत भी की कि कार्यकर्ताओं को उनकी उचित हिस्सेदारी नहीं मिल पा रही है और नौकरशाही हावी है.

सूत्रों ने बताया, ‘‘इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि राजस्थान की सरकार जनहितैषी है, लेकिन कार्यकर्ताओं को सरकार में महत्वपूर्ण भूमिका नहीं मिल पा रही है. उन्होंने कहा कि वह अगली बार चाहेंगे कि यह कार्यकर्ताओं की सरकार हो जिसमें उनकी ज्यादा भागीदारी हो.''

सूत्रों का कहना है, ‘‘राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं के लिए सरकार में महत्वपूर्ण भूमिका की पैरवी की. उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री कदम उठाना चाहते हैं तो अभी भी चुनाव से पहले चार महीने का समय बचा हुआ है.''

कांग्रेस से जुड़े सूत्रों का यह भी कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने प्रदेश सरकार की कई योजनाओं की तारीफ भी की.

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Gold Price Explosion 2025: पहली बार Gold की कीमत $4,000 प्रति ounce के पार। जानें क्यों बढ़ रहीं हैं कीमतें? | Gold Price Record Explained 2025
Topics mentioned in this article