राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बीच सड़क किए पुश-अप्स, सुरजेवाला ने शेयर की फोटो

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ये फोटो शेयर की है. इसमें राहुल गांधी, कर्नाटक कांग्रेस यूनिट के प्रमुख डीके शिवकुमार, पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल और एक बच्चे के साथ सड़क पर पुश-अप करते दिख रहे हैं. हालांकि, सिर्फ राहुल गांधी ही सही ढंग से पुश-अप्स कर पाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा (congress Bharat Jodo Yatra) अभियान के तहत पदयात्रा पर हैं. 150 दिनों तक चलने वाला कांग्रेस का यह अभियान कन्‍याकुमारी से कश्‍मीर तक 12 राज्‍यों से होकर गुजरेगा. इस दौरान राहुल गांधी और उनके सहयात्री तकरीबन 3,500 किलोमीटर की यात्रा करेंगे. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के कई फोटो और वीडियो वायरल हुई हैं. मंगलवार को राहुल गांधी एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रही है. इसमें 52 साल के राहुल गांधी को सड़क पर पुश-अप्स करते देखा जा सकता है.

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ये फोटो शेयर की है. इसमें राहुल गांधी, कर्नाटक कांग्रेस यूनिट के प्रमुख डीके शिवकुमार, पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल और एक बच्चे के साथ सड़क पर पुश-अप करते दिख रहे हैं. हालांकि, सिर्फ राहुल गांधी ही सही ढंग से पुश-अप्स कर पाते हैं.  सुरजेवाला ने तस्वीर को कैप्शन दिया-
"एक पूर्ण और दो आधा पुश-अप्स!"

Advertisement

इससे पहले की तस्वीरों में राहुल गांधी को पार्टी के 75 वर्षीय वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया के साथ हाथ पकड़कर दौड़ते हुए दिखाया गया था. भारत जोड़ो यात्रा की एक अन्य तस्वीर में राहुल ने डीके शिवकुमार के साथ एक छोटा स्प्रिंट किया और पार्टी का झंडा लेकर दौड़ लगाई.

Advertisement

हाल ही में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की एक बहुत ही खूबसूरत तस्वीर आई थी. इसमें वह मां सोनिया गांधी के जूते के फीते बांधते दिखे थे. गुरुवार को कर्नाटक के मांड्या जिले से यात्रा की शुरुआत हुई, जिसमें पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल हुईं. सोनिया गांधी ने राहुल गांधी और कार्यकर्ताओं के साथ पैदल यात्रा की. भारत जोड़ो यात्रा से राहुल गांधी की एक और फोटो खूब शेयर हुई थी, इसमें वह कर्नाटक में भारी बारिश के बीच रैली को संबोधित कर रहे थे.

Advertisement

भारत को बीजेपी के खिलाफ एकजुट करने के इरादे से भारत जोड़ो यात्रा शुरू की जा रही है. ये यात्रा कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक होगी. इस दौरान ये पदयात्रा 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरेगी. इसकी शुरुआत तमिलनाडु के कन्याकुमारी से हुई. इस पदयात्रा में राहुल गांधी के साथ शुरू से लेकर आखिर तक 100 से भी अधिक नेता चलेंगे. कांग्रेस के मुताबिक, भारत जोड़ो यात्रा भारत की एकता का उत्सव और आशा का त्योहार है. इसमें भारत के सभी लोग भाग ले सकते हैं. यह पदयात्रा भय, कट्टरता, बढ़ती हुई बेरोजगारी और समाज में फैलते हुए असमानताओं के खिलाफ शुरू की जा रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines: Tahawwur Rana | Mumbai 26/11 Attack | NIA | PM Modi | Rekha Gupta | UP News