Rafale Aircraft: तीन और रफाल लड़ाकू विमान फ्रांस से भारत पहुंचे

वायुसेना में आठ रफाल पहले ही शामिल हो चुके है. रफाल के पांच विमानों की पहली खेप पिछले साल 29 जुलाई  को और दूसरा 4 नवंबर को तीन रफाल भारत आई थी.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) में शामिल होने के तीन और रफाल भारत पहुंच गए हैं
नई दिल्ली:

भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) में शामिल होने के तीन और रफाल (Rafale aircraft) देश पहुंच चुके हैं. इन तीनों रफाल को जामनगर एयरबेस पर लैंड करवाया गया है. वायुसेना में आठ रफाल पहले ही शामिल हो चुके है. रफाल के पांच विमानों की पहली खेप पिछले साल 29 जुलाई  को और दूसरा 4 नवंबर को तीन रफाल भारत आई थी.  2017 में फ्रांस से भारत ने 36 रफाल खरीदने का सौदा 59000 करोड़ में किया था. 2023 तक सारे रफाल विमान देश मे आ जाएंगे.


फ्रांसीसी एयरोस्पेस दसॉल्ट एविएशन द्वारा निर्मित राफेल विमान, रूस में सुखोई विमान आयात करने के बाद 23 वर्षों में भारत का लड़ाकू विमानों का पहला बड़ा अधिग्रहण है. रफाल का पहला बेड़ा अंबाला में और दूसरा पश्चिम बंगाल के हाशिमारा में पहुंचा था.रफाल के आने से वायुसेना की ताकत कई गुना बढ़ गई है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
India Airstrikes Pakistan BREAKING: भारत के एक्शन के बाद सहयोगी देशों के सामने गिड़गिड़ाया पाकिस्तान
Topics mentioned in this article