कैसी थी राधिका? क्या हुई थी बात?... वायरल वीडियो में दिख रहे लड़के ने NDTV पर आकर सबकुछ बताया

Tennis player Murder Case: टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या के बाद उससे जुड़ी कई कहानियां चर्चा में है. राधिका के साथ एक म्यूजित वीडियो में नजर आए इनाम उल हक ने भी राधिका के बारे में काफी कुछ बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

राधिका यादव के साथ वायरल म्यूजिक वीडियो में दिखे थे इनाम उल हक.

Radhika Yadav Murder Case: गुरुग्राम की टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या से जुड़ी कई कहानियां चर्चाओं में है. राधिका एक अच्छे परिवार से थी, वो खुद टेनिस प्लेयर थी. राधिका जूनियर इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर के रूप में अपनी पहचान बना चुकी थी. बीते कुछ समय से वो टेनिस की अकादमी भी चला रही थी. जिसमें वो छोटे बच्चों को टेनिस की बारिकियां सिखाती थी. राधिका की हत्या उसके पिता दीपक यादव ने की. जिसे पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. पिता ने बेटी की हत्या की बात भी कबूल कर ली है. लेकिन जिस पिता ने बेटी को खेल में आगे बढ़ाया, टेनिस अकादमी खोलने के लिए पैसे भी दिए, वहीं उसकी हत्या क्यों करेगा? इसको लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही है. 

इस बीच राधिका यादव का एक म्यूजिक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो अपने को-स्टार इनाम उल हक के साथ नजर आ रही है. इस म्यूजिक वीडियो का टाइटल "कारवां" है. इस वायरल म्यूजिक वीडियो में नजर आ रहे शख्स इनाम उल हक ने NDTV से बातचीत में टेनिस प्लेयर के बारे में काफी सारी चीजें बताई हैं.

इनाम ने बताया- राधिका की मां पूरी तरह से सपोर्टिव थीं

इनाम उल हक ने बताया म्यूजिक वीडियो को शूट करने के लिए राधिका की मां भी साथ आई थीं. उन्होंने कहा कि उनकी मां पूरी तरह से सपोर्टिव थीं. गाना रिलीज होने के बाद राधिका ने गाने को प्रमोट नहीं किया. हक ने बताया कि यह गाना नहीं चला. इसके बाद उन्होंने इस वीडियो को डिलीट कर दोबारा रिलीज करने का फैसला किया था.

Advertisement

इनाम ने कहा- राधिका बहुत कम बात करती थी

राधिका बहुत काम बात करती थी. इनाम उल हक ने बताया कि शूटिंग के दौरान राधिका बहुत कम बात करती थी. मेरी उससे कोई निजी बातचीत नहीं हुई. सेट पर डायरेक्टर और टीम के साथ वह संपर्क में रहती थीं. इतना ही उन्होंने राधिका को जाना. इंस्टा पर रील्स अक्सर डाला करती थीं.

Advertisement

Advertisement

सवालः राधिका को कैसे जानते थे?

इनाम उल हकः मैं क्लियर करना चाहता हूं कि मेरे साथ में राधिका ने कोई रील नहीं बनाई है. जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह एक गाना है. वह म्यूजिक वीडियो है. उनके सोशल मीडिया से मेरा कनेक्शन जर्रा बराबर भी नहीं है. मैंने इससे पहले भी म्यूजिक वीडियो शूट किए हैं. बोला जा रहा है कि मेरी वजह से कुछ हुआ है. मैं उनके पिता को नहीं जानता हूं. मेरी उनकी मां से मुलाकात हुई थी. जब हमने गाना शूट किया था, तो उनकी मां सेट पर साथ में आई थी.

Advertisement

सवालः आप राधिका के बारे में क्या-क्या जानते हैं?

इनाम उल हकः मुझे लगता है कि राधिका की हत्या का मामला म्यूजिक वीडियो से जुड़ा हुआ नहीं होगा. क्योंकि राधिका ने मुझे सेट पर बताया था कि जब मैंने अपने पिता को यह गाना सुनाया, तो उन्हें बहुत अच्छा लगा. उनको उनके पिता की इजाजत मिली हुई थी, क्योंकि उनको यह गाना बहुत अच्छा लगा था.

उन्होंने आगे बताया कि हम दिल्ली में शूट कर रहे थे. राधिका जूनियर टीम में थी. मेरी टीम ने बोला कि कैमरे पर इतना काफी अच्छा लुक है. तो हमने उन्हें शूट किया. शूट के दौरान उन्होंने मेरी टीम को बताया कि उन्हें एक्टिंग का शौक है. मैंने कहा कि बाद में बताऊंगा. बाद में एक साल बाद हम दिल्ली में शूट कर रहे थे. इस दौरान राधिका को फाइनल किया गया था.

यह भी पढ़ें - टेनिस प्लेयर मर्डर केसः बच्चों को कुछ इस तरह से निखारती थी राधिका, सामने आया वीडियो