गुरुग्राम में टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या में पुलिस जो बातें बता रही है,उसमें कई झोल नजर आ रहे हैं. गुरुग्राम पुलिस ने गुरुवार को बताया था कि पिता दीपक यादव बेटी राधिका के टेनिस एकेडमी चलाए जाने से खुश नहीं था. उसने कई बार राधिका को एकेडमी बंद करने को कहा, लेकिन वह नहीं मानी. इसी के चलते उसकी हत्या कर दी. इस हत्याकांड के 24 घंटे बाद मामला पूरी तरह से उलझा हुआ है. पुलिस की थ्योरी में कई छेद नजर आ रहे हैं. NDTV इंडिया की ग्राउंड रिपोर्ट में पुलिस की जांच और इस मामले को लेकर कई बड़े खुलासे हुए हैं.
बेटी का सोशल मीडिया पर वीडियो देख ट्रिगर हुआ था दीपक
एनडीटीवी की ग्राउंड रिपोर्ट में पता चला है कि दीपक यादव की बेटी राधिका का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ था. गांव के लोगों का कहना है कि दीपक यादव को अपनी बेटी द्वारा वीडियो बनाना और उसे सोशल मीडिया पर डालना कभी भी पसंद नहीं था. बीते दिनों जब उसकी बेटी का एक और वीडियो सामने आया तो हो सकता है दीपक उस वीडियो को देखने के बाद अपना आपा खो बैठा हो. गांववालों और दीपक के करीबी दोस्तों से बातचीत के आधार ये लग रहा है कि इस मामले को लेकर अभी तक पुलिस जिस थ्योरी को सभी के सामने पेश कर रही है वो कहीं ना कहीं अब पलटते दिख रही है. गांव वालों का मानना है कि ये मामला कहीं से टेनिस एकेडमी के बंद करने को लेकर हत्या का नहीं लग रहा है. इस हत्या के पीछे की वजह कुछ और ही है. जिसे पुलिस को अब तलाशना होगा.
कैसे गायब हो गए राधिका के सोशल मीडिया एकाउंट्स
इस हत्याकांड की जांच अब राधिका यादव के सोशल मीडिया अकाउंट्स तक भी पहुंची है. पुलिस सूत्रों के अनुसार राधिका की हत्या के बाद से ही उनके तमाम सोशल मीडिया अकाउंट्स गायब हैं. जबकि पहले ये अकाउंट्स काफी एक्टिव थे. राधिका इन अकाउंट्स पर लगातार पोस्ट भी करती थीं. पुलिस को शक है कि इन तमाम सोशल मीडिया अकाउंट्स को जानबूझकर किसी ने इनएक्टिव करवाया है. इन अकाउंट्स को किसने डिलीट करवाया है, इसकी भी अब जांच की जा रही है.
यूट्यूब पर सामने आया राधिका का वीडियो
राधिका यादव हत्याकांड के बाद अब उनका एक वीडियो सामने आया है. यूट्यूब पर इस वीडियो को किसी दूसरे यूजर ने पोस्ट किया है. इस वीडियो राधिका एक गाने में स्पॉट की गई है. बताया जाता है कि राधिका के पिता दीपक यादव बेटी के इस वीडियो शूट से भी काफी खफा थे. अब ऐसे में क्या इस वीडियो के कारण ही राधिका की हत्या हुई. ये एक जांच का विषय है.
NDTV की ग्राउंड रिपोर्ट में गांव वालों, दीपक के करीबी दोस्तों से बातचीत के आधार पर ये साफ है कि इस मामले को लेकर अभी तक पुलिस जिस थ्योरी को सभी के सामने पेश कर रही है वो कहीं ना कहीं अब पलटते दिख रही है. गांव वालों का मानना है कि ये मामला कहीं से टेनिस एकेडमी के बंद करने को लेकर हत्या का नहीं लग रहा है. इस हत्या के पीछे की वजह कुछ और ही है. जिसे पुलिस को अब तलाशना होगा.