राधिका यादव का आखिरी मैसेज आया सामने
- राधिका यादव ने अपने आखिरी चैट में कहा था कि वह कल आएगी. पुलिस अब इस चैट की जांच कर रही है.
- गुरुग्राम पुलिस के अनुसार राधिका के पिता दीपक यादव उसकी टेनिस एकेडमी बंद कराने के लिए दबाव डाल रहा था.
- हत्या से एक रात पहले राधिका ने ग्राउंड कोर्डिनेटर को मैसेज कर सुबह खेलने के लिए मिलने की बात कही थी.
टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या को लेकर हर बीतते दिन के साथ नई जानकारियां सामने आ रही हैं. पुलिस फिलहाल इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. पुलिस की जांच के बीच अब राधिका यादव की आखिरी चैट सामने आई है. इस चैट में उसने लिखा है कि मैं आऊंगी कल. पुलिस फिलहाल इसकी जांच कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ गुरुग्राम पुलिस ने गुरुवार को बताया था कि पिता दीपक यादव बेटी राधिका के टेनिस एकेडमी चलाए जाने से खुश नहीं था. उसने कई बार राधिका को एकेडमी बंद करने को कहा, लेकिन वह नहीं मानी.इसके बाद ही उसके पिता दीपक यादव ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी.
एकेडमी के स्टॉफ ने किया खुलासा
एकेडमी के कोच और स्टाफ की मानें तो उन्हें कभी ये नहीं लगा कि एकाडमी बंद करने का कोई दबाव राधिका पर था, क्योंकि राधिका सामान्य रूप से आती थी, क्लाइंट्स को प्रैक्टिस करवाती थी और चली जाती थी. वह लगभग एक से डेढ़ घंटा यहां रहती थी, लेकिन वह कभी भी तनाव में नहीं देखी. साथ ही राधिका ने आखिरी बार अकेडमी के स्टाफ से कहा था कि वह अगले दिन क्लास के लिए आएगी. यही नहीं राधिका की आखिरी चैट भी सामने आई है. जिसमें राधिका ग्राउंड कोऑर्डिनेटर से पूछती है कि अगले दिन क्लास के लिए कोर्ट मिल पाएगा या नही. जिसका रिप्लाई कर राधिका को मना कर दिया गया था क्योंकि बारिश हो रही थी. ग्राउंड कोऑर्डिनेटर की माने तो उसे फैमिली विवाद के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.साथ ही उसने बताया कि हमने कभी राधिका के चेहरे पर कोई तनाव नहीं देखा.