भारत छोड़ो आंदोलन की 79वीं वर्षगांठ (Quit India Movement 79th anniversary ) पर कई तरह के आयोजन हो रहे हैं. सरकार क्विट इंडिया मूवमेंट नाम से एक प्रदर्शनी का आयोजन कर रही है. इसके जरिये लोग आजादी के संघर्ष के महानायकों की वीरगाथाओं से चित्रों, दस्तावेजों और अन्य माध्यमों से रूबरू होंगे.इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी करेंगे. देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने को लेकर देश में आजादी का अमृत महोत्सव नाम से कार्यक्रम पहले ही चल रहा है. इसी के उपलक्ष्य में यह भारत छोड़ो आंदोलन (Quit India Movement) का कार्यक्रम हो रहा है. इस प्रदर्शन के आयोजन के दौरान संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और मीनाक्षी लेखी भी होंगी.
इस प्रदर्शन में भारत छोड़ो आंदोलन के सार्वजनिक रिकॉर्ड, मानचित्र, निजी दस्तावेज, फोटोग्राफ और अन्य सामग्रियां प्रदर्शित की जाएंगी. यह प्रदर्शनी 9 अगस्त से 8 नवंबर तक खुली रहेगी. गौरतलब है कि महात्मा गांधी ने अंग्रेजों को भारत से निकालने के लिए कई अहिंसक आंदोलनों का नेतृत्व किया और 8 अगस्त 1942 को उन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत की थी.
प्रधानमंत्री (PM Modi) ने इस अवसर पर देशवासियों से भारत छोड़ो आंदोलन की तर्ज पर ‘‘भारत जोड़ो आंदोलन'' में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया है. मन की बात के पिछले कार्यक्रम में उन्होंने कहा था, ‘‘नेशन फर्स्ट ऑलवेज फर्स्ट के मंत्र के साथ ही हमें आगे बढ़ना है .तो आइए, हम ‘अमृत महोत्सव' पर यह अमृत संकल्प लें कि देश ही हमारी सबसे बड़ी आस्था, सबसे बड़ी प्राथमिकता बना रहेगा.''
राजस्थान सरकार ने भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में नौ अगस्त को सभी स्वतंत्रता सेनानियों के घर जाकर उन्हें सम्मानित करने का कार्यक्रम है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकारों से दो स्वतंत्रता सेनानियों के नाम का मनोनयन कर, उनके घर जाकर उन्हें सम्मानित करने का निर्देश दिया गया था. लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के सभी स्वतंत्रता सेनानियों के घर जाकर उन्हें सम्मानित करने का आदेश दिया है.