नौ अगस्‍त को भारत छोड़ो आंदोलन के 75 वर्ष पूरे होने पर संसद की विशेष बैठक

उस दिन भारत छोड़ो आंदोलन को याद करते हुए देश की आज़ादी में आंदोलन की भूमिका के महत्व पर चर्चा होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नौ अगस्‍त, 1942 को भारत छोड़ो आंदोलन शुरू हुआ
महात्‍मा गांधी ने इसी आंदोलन में 'करो या मरो' का नारा दिया
उस आंदोलन की याद में बैठक का विशेष आयोजन
नई दिल्‍ली: नौ अगस्‍त को भारत छोड़ो आंदोलन के 75 साल पूरे होने पर संसद के दोनों सदनों में एक दिन की विशेष बैठक का आयोजन किया जाएगा. उस दिन कोई दूसरा काम नहीं होगा. उस दिन भारत छोड़ो आंदोलन को याद करते हुए देश की आज़ादी में आंदोलन की भूमिका के महत्व पर चर्चा होगी. लोक सभा में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राज्य सभा में वित्त मंत्री अरुण जेटली चर्चा की शुरुआत करेंगे.

यह भी पढ़ें: केरल में हुई हत्याओं को लेकर लोकसभा में हुआ जमकर हंगामा

लोक सभा में विपक्ष की तरफ़ से मल्लिकार्जुन खड़गे, मुलायम सिंह यादव और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा समेत सभी एनडीए के घटक दल और विपक्षी दलों के सभी प्रमुख नेता चर्चा में भाग लेंगे. राज्य सभा में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, नेता विपक्ष ग़ुलाम नबी आज़ाद, राम गोपाल यादव, शरद यादव, सीताराम येचुरी, सतीश चंद्र मिश्रा समेत सभी दलों के प्रमुख नेता भी चर्चा में भाग लेंगे.  

यह भी पढ़ें: संसद में गूंजा ब्लू व्हेल गेम का मुद्दा, बैन लगाने की मांग

VIDEO: ब्‍ले व्‍हेल के मुद्दे पर बवाल


आज़ादी के सत्तर साल पूरे होने का जश्न अंतराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जायेगा. जिन देशों में भी भारतीय दूतावास हैं वहां पर 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम किए जाएंगे.
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: सांबा में घुसपैठ की कोशिश का VIDEO, जिसमें मारे गए 7 आतंकी | BREAKING