अल्लू अर्जुन के खिलाफ एक और नोटिस जारी, हैदराबाद पुलिस ने मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया

फिल्म 'पुष्पा 2: द राइज' के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ के मामले में बीते दिनों हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन को अरेस्ट भी किया था. लोअर कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा था. हालांकि, एक्टर को तेलंगाना हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हैदराबाद:

फिल्म 'पुष्पा 2: द राइज' के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ के मामले में एक्टर अल्लू अर्जुन की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. उन्हें इस मामले में एक और नोटिस मिला है. हैदराबाद पुलिस ने सोमवार को अल्लू अर्जुन को समन भेजा है. उन्हें मंगलवार 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया है. हैदराबाद के संध्या थियेटर में 4 दिसंबर को फिल्म पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान अचानक अल्लू अर्जुन आ गए थे. इस मौके पर उनकी झलक पाने के लिए भीड़ हो गई थी. इस दौरान धक्कामुक्की हुई और भगदड़ मच गई. भगदड़ में एक महिला की दबने से मौत हो गई थी. 

दोपहर में गिरफ्तारी, शाम को जेल, एक घंटे में बेल... फिर भी अल्लू अर्जुन को जेल में काटनी होगी रात

महिला के पति ने एक्टर के खिलाफ केस दर्ज कराया है. बीते दिनों हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन को अरेस्ट भी किया था. लोअर कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा था. हालांकि, एक्टर को तेलंगाना हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई थी.

Advertisement

हाथ में कप, टी-शर्ट पर फायर है मैं... देखिए ‘पुष्पा-2' के स्टार अल्लू अर्जुन कैसे हुए गिरफ्तार

अल्लू अर्जुन पर क्या है आरोप?
अल्लू अर्जुन पर आरोप है कि वह 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थियेटर में बिना बताए पहुंचे थे. एक्टर की एक झलक पाने के लिए वहां भीड़ जमा हो गई और भगदड़ मच गई थी. इसमें कई लोग जख्मी हो गए थे, जबकि एक महिला की मौत हो गई थी.

Advertisement

अल्लू अर्जुन पर गैर-इरादन हत्या का केस
महिला के पति की शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 105 (गैर-इरादतन हत्या) और 118(1) (जानबूझकर चोट पहुंचाना) के तहत अल्लू अर्जुन, उनकी सिक्योरिटी टीम और संध्या थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ चिक्काडपल्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है. आज चिक्काडपल्ली पुलिस ने ही अल्लू अर्जुन को उनके घर से गिरफ्तार किया था.

Advertisement

VIDEO: चेहरे पर मुस्कान और बेफिक्र दिखा पुष्पाराज, पुलिस की कार में अल्लू अर्जुन का दिखा ऐसा अंदाज

बेटे और पति के साथ फिल्म देखनी गई थी महिला
मृतक महिला की पहचान 35 वर्षीय रेवती के तौर पर हुई है. वह 4 दिसंबर को अपने बेटे और पति के साथ फिल्म देखने गई थी. भगदड़ में बेटा भी घायल हुआ. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. अल्लू अर्जुन ने हाईकोर्ट में दी गई अपनी याचिका में कहा कि संध्या थियेटर में भगदड़ के लिए वह किसी भी तरह से जिम्मेदार नहीं हैं. 

Advertisement

पीड़ित केस वापस लेने को तैयार
इस बीच, भगदड़ में मारी गई महिला के पति ने कहा कि वो केस वापस लेने को तैयार हैं. पीड़ित ने कहा, "उन्हें जानकारी नहीं थी कि ऐसा कुछ हो जाएगा. हम एक्टर से केस वापस लेने को तैयार हैं." बता दें कि महिला की मौत की जानकारी मिलने पर एक्टर अल्लू अर्जुन ने शोक भी जाहिर किया था. उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर 25 लाख रुपये की मदद का वादा भी किया था.
14 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजे गए अल्लू अर्जुन, फैन्स बोले- परेशान मत हों, शाम तक वापस आ जाएंगे

Featured Video Of The Day
Election 2025: Sisodia होंगे Deputy CM-Kejriwal| Republic Day समारोह में नहीं शामिल हुए Rahul-Kahrge