शुद्धिकरण या पाखंड ! महायज्ञ में पहुंची सपा विधायक तो पूरे मंदिर में ही करवा दी सफाई 

इस मंदिर में शतचंडी महायज्ञ का आयोजन हुआ था और इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के बुलाने पर डुमरियागंज की सपा विधायक सैयदा खातून भी पहुंची थीं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शुद्धिकरण या पाखंड ! महायज्ञ में पहुंची सपा विधायक तो पूरे मंदिर में ही करवा दी सफाई 
यूपी के मंदिर में किया गया शुद्धिकरण (प्रतीकात्मक चित्र)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मंदिर में किया गया था पहले यज्ञ
यज्ञ में पहुंची थी सपा की विधायक
विधायक के जाने के बाद ही किया गया शुद्धिकरण
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक मंदिर में शतचंडी महायज्ञ के आयोजन के बाद शुद्धिकरण कराया गया है. शुद्धिकरण की वजह जानकार आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल, इस मंदिर में शतचंडी महायज्ञ का आयोजन हुआ था और इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के बुलाने पर डुमरियागंज की सपा विधायक सैयदा खातून भी पहुंची थीं.

शुद्धिकरण के लिए दिया गया ये तर्क

तस्वीरों से साफ है कि वो मंदिर में चप्पल उतार कर अच्छे भाव से पहुंची हैं. लेकिन कुछ लोगों को सैयदा खातून का इस मंदिर परिसर में आना नगवार गुजरा. ऐसे में आज नगर पंचायत बढ़नी में इस मंदिर का गंगा जल और मंत्रों के साथ शुद्धिकरण किया गया. शुद्धिकरण करने वाले ये तर्क दे रहे हैं कि विधायक मुस्लिम समुदाय से आती हैं ऐसे में उनके यहां आने से मंदिर अपवित्र हो गया था. 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: दुनिया के निशाने पर आया पाकिस्तान किस तरह कर रहा भारत पर हमले? | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article